Ind vs West indies ODI: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत, आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना पाए कैरिबियाई

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 3 रनों से हरा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 2:29 PM IST / Updated: Jul 23 2022, 11:06 AM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत ने ती मैचों की एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम को 3 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए। जवाब में कैरिबियाई टीम अंतिम ओवर तक 305 रन ही बना सकी। मुकाबला भारत ने 3 रनों से जीत लिया। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में टीम इंडिया के गेंजबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।

गेंदबाजों ने बनाया दबाव
भारतीय टीम ने कैरिबियाई टीम को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया है। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम 11 रन ही बना सकी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में सिर्फ 305 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की टीम में काइल मेयर्स ने 75 रन बनाए। ब्रुक्स ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से सिराज ने 2 विकेट, चहल ने 2 विकेट और ठाकुर ने भी 2 विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजों ने थोड़े-थोड़े अंतराल पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसकी वजह से दबाव बना रहा। यही कारण रहा कि अंतिम 6 गेंदों में 15 रन नहीं बन सके।

जडेजा की जगह मिला अक्षर पटेल को मौका : 
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरिज का हिस्सा रहे रवींद्र जडेजा की जगह वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में अक्षर पटेल को जगह मिली है। पहले वनडे में संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है, जो कि बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग भी करेंगे। 

वेस्टइंडीज में 16 साल से नहीं हारा भारत : 
बता दें कि वेस्टइंडीज में भारत पिछले 16 साल से कोई सीरिज नहीं हारा है। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने भारत को 2006 में हुई वनडे सीरीज में हराया था। तब से लेकर अब तक भारत 4 बार वेस्टइंडीज का दौरा कर चुका है और एक बार भी उसे हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। 

वेस्टइंडीज और भारत की स्थिति : 
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 136 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से 67 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि 63 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। इसके अलावा 2 मैच टाई रहे, जबकि 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। 

ऐसी है भारत की टीम : शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम : निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कायेल मेयर्स, गुडाकेश मोती, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, रोमन पॉवेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, और जेडेन सिल्स।

ये भी देखेें : 

पिछले 10 सालों से आलोचनाओं का शिकार हो रहे है शिखर धवन, सुनाई अपनी आपबीती

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर

Read more Articles on
Share this article
click me!