IND vs WI 1st T20: निकोलस पूरन ने जमाया शानदार अर्धशतक, डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने छोड़ी छाप

Published : Feb 16, 2022, 06:35 PM ISTUpdated : Feb 16, 2022, 11:11 PM IST
IND vs WI 1st T20: निकोलस पूरन ने जमाया शानदार अर्धशतक, डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने छोड़ी छाप

सार

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जा रहा है। सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। निकोलस पूरन 61 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर काइल मेयर्स (31 रन) ने बनाए। इसके अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे। 

भारत की ओर से डेब्यूटेंट राजेश बिश्नोई ने पहले ही मैच में अपना गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच भारत की वापसी कराई। इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे। तेज गेंदबाज दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। लंबे समय बाद भुवनेश्वर कुमार इस मैच में लय में नजर आए। उनकी गेंदों में गजब की स्विंग और लय देखने को मिली। 

निकोलस पूरन का छठा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, दूसरा भारत के खिलाफ 

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मुश्किल वक्त में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 38 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। भारत के खिलाफ ये उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 55 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रनों का है। 

रवि बिश्नोई के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शिकार बने रोस्टन 

डेब्यू मैच खेल रहे युवा स्पिनर रवि बिश्नोई पहले ही मैच में गजब की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया। अपने दूसरे ओवर की दूसरे गेंद पर उन्होंने पहले रोस्टन चेज (4 रन) और आउट किया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर रोवमेन पॉवेल (2 रन) को आउट कर मैच भारत की शानदार वापसी कराई। 

भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में दिलाई भारत को सफलता

मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहले ही ओवर में सफलता दिला दी। भुवी ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विंडीज ओपनर ब्रेंडन किंग (4 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाकर आउट किया। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। 

रवि बिश्नोई का डेब्यू मैच 

राजस्थान के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई इस मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। वे भारत की ओर से टी 20 क्रिकेट खेलने वाले 95वें खिलाड़ी बन गए हैं। रवि बिश्नोई ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 23 मैचों में 6.96 की इकोनॉमी से 24 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2022 के लिए हाल ही में हुई नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

वनडे सीरीज में भारत ने किया था विंडीज की सफाया 

हाल ही में भारत ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। भारत ने लगातार 11वीं बार द्वीपक्षीय सीरीज में विंडीज को हराया था, जो एक रिकॉर्ड है। भारतीय टीम श्रीलंका को भी वनडे में लगातार 11 बार वनडे सीरीज हरा चुका है। अब भारत के पास विंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी 20 सीरीज जीतने का मौका है। 

विराट की फॉर्म बढ़ा रही है चिंता 

विराट कोहली ने दो साल में शतक नहीं बनाया है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ वापस आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने तीन पारियों में मात्र 26 रन बनाए। उन्होंने तीनों पारियों में क्रमशः 8, 18 और 0 का स्कोर किया। हालांकि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन प्राप्त है और टीम मैनेजमेंट भी उनके पीछे खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। 

टी 20 में बेहद मजबूत है वेस्टइंडीज 

एकदिवसीय श्रृंखला में अपने फ्लॉप शो के विपरीत, किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज अपने पसंदीदा टी 20 प्रारूप में मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी। हाल ही में विंडीज पांच मैचों की रोमांचक श्रृंखला में इंग्लैंड को घर में 3-2 से हराकर यहां आई है। इस फॉर्मेट के हिसाब से टीम काफी मजबूत भी है। विंडीज की बल्लेबाजी में गहराई है और कुछ आक्रामक हिटरों के साथ, वेस्टइंडीज भारत को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद करेगा।

जेसन होल्डर अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में चार गेंदों में चार विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 किया था। ओडियन स्मिथ और अकील होसेन भी शानदार फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज टी 20 की बेहद ताकतवर टीम है, इस बात अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम जहां टेस्ट और वनडे में फिसड्डी साबित होती है, वहीं टी 20 वर्ल्ड कप के दो खिताब जीत चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया को ये भ्रम नहीं रखना चाहिए कि जिस आसानी से उसने वनडे सीरीज जीती थी, टी 20 सीरीज जीतना उतना आसान नहीं होगा। 

वर्ल्ड कप से पहले 14 टी 20 मैच खेलेगा भारत 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारियों को परखने का सही मौका है। वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग आठ महीने का वक्त शेष है। ऐसे में टीम के पास अपनी ताकत में इजाफा करने और कमजोरियों को दूर करने का मौका है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को 14 इंटरनेशनल टी 20 मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। 

इन 14 मुकाबलों के बाद टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी। टीम का पहला ही मुकाबला टी 20 की बेहद मजबूत टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दुबई में आयोजित हुए पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। इस बार टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत को पाकिस्तान से अपना हिसाब भी चुकता करना है और पिछले वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन की भरपाई भी करनी है। ऐसे में मैनेजमेंट को मजबूत टीम बनाने पर ध्यान देना होगा। 

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत (प्लेइंग इलेवन): 

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): 

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन और शेल्डन कॉटरेल। 
 

इस खबर में अपडेट जारी है...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन
WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती