भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया, विदेश में रन के मामले में सबसे बड़ी जीत

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से हरा दिया। टेस्ट में ये वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली। इसी के साथ यह विदेश में रन के मामले में भी सबसे बड़ी जीत है। पहली पारी में 102 और दूसरी पारी में 81 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टेस्ट करियर का यह उनका दसवां शतक था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2019 2:55 AM IST / Updated: Aug 26 2019, 08:32 AM IST

नई दिल्ली. भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से हरा दिया। टेस्ट में ये वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली। इसी के साथ यह विदेश में रन के मामले में भी सबसे बड़ी जीत है। पहली पारी में 102 और दूसरी पारी में 81 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टेस्ट करियर का यह उनका दसवां शतक था।

विदेश में भारत की पांच बड़ी जीतें

रनकिसके खिलाफ (कब)
318वेस्टइंडीज (मौजूदा सीरीज)
310श्रीलंका (2017)
279इंग्लैंड (1986)
278श्रीलंका (2015)
272न्यूजीलैंड (1967-68)


भारत ने पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के 81 और रविंद्र जडेजा के 58 रन की बदौलत 318 रन बनाए थे। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 222 रन बना सकी थी। 96 रन की बढ़त के साथ उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 342 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 100 रन पर सिमट गई। भारत ने 318 रन से जीत हासिल की। सीरीज का एक मैच और बाकी है।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। वहीं, दूसरी पारी में बुमराह ने 5 विकेट चटकाए। उन्हें पहली पारी में सिर्फ एक विकेट मिला था।
 

Share this article
click me!