विंडीज के खिलाफ जीत के बाद इस तरह जश्न मनाते नजर आए भारतीय गबरू जवान, कप्तान साहब ने शेयर किया मजेदार वीडियो

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते नजर आए।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच 24 जुलाई को दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। जिसमें ना सिर्फ भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की, बल्कि सीरीज भी जीत ली है। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रही है। इस जीत के बाद भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते नजर आए और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी टीम के साथ अपना शानदार वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं गब्बर की सेना का यह मजेदार वीडियो...

ड्रेसिंग रूम में इस तरह मजे करते आए नजर
रविवार को भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में करारी शिकस्त दी और 2 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने ड्रेसिंग रूम से अपना एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'प्रतिभा (टैलेंट) खेल जितती है, लेकिन टीम वर्क और इंटेलिजेंस चैंपियनशिप जीते हैं। अद्भुत टीम को बधाई...'

Latest Videos

धवन के साथ खिलाड़ियों ने की खूब मस्ती
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अद्भुत जोश में नजर आ रहे हैं। गब्बर यानी कि शिखर धवन अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहे हैं और टीम को चीयर कर रहे हैं। वहीं उनका साथ देते हुए युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर समेत सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 4 घंटे के अंदर ही 2.8 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो वहीं, लोग गब्बर की कप्तानी की खूब तारीफ कर रहे हैं और टीम को बधाई भी दे रहे हैं।

ये भी देखें : युवा महापंचायत में राजेश कालरा बोले-'स्पोर्ट्स पर्सन और सेना के जवान हमारे रियल हीरो' खिलाड़ी बनें व्यवहारिक

Ind vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 2-0 से भारत ने बनाई सीरीज पर बढ़त

ऐसा रहा मैच का रोमांच 
इस मैच की बात की जाए तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 49.4 ओवर में ही 312 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाए। उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस अयर ने 63 और संजू सैमसन ने 54 रन अपनी टीम के लिए बनाए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा