Ind vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 2-0 से भारत ने बनाई सीरीज पर बढ़त

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। जिसमें भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें कि पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। वो अब इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पर है।

Ind vs West Indies 2nd ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर काइल मेयर्स और शाई होप ने वेस्टइंडीज टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन भारत ने कमबैक करते हुए मैच में वापिस की। और 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमा लिया है। इतना ही नहीं भारत ने वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इंडिया ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को 11 बार हराया था, जबकि भारत ने वेस्टइंडीज को 12 बार हराया है।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए और अपना शतक पूरा करते हुए 115 रन बनाए। वहीं कप्तान निकोलस पूरन 74 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसमें अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 64 रन भारत के लिए बनाया। वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी 63 रन निकले और संजू सैमसन ने अपने करियर की पहली 50 लगाई और 54 रन बनाए। वहीं कप्तान शिखर धवन की बात की जाए तो पहले मैच में 97 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन दूसरे मैच में 13 रन बनाकर ही आउट हो गए।

Latest Videos

आवेश खान को मिला मौका : 
गेंदबाज आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में लिया गया है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। गुडाकेश मोती की जगह उन्होंने हेडन वाल्श को खिलाया है। 

दूसरा वनडे जीती टीम इंडिया तो बन जाएगा रिकॉर्ड : 
टीम इंडिया अगर दूसरा वनडे मैच जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी। बता दें कि 3 मैचों की सीरिज में भारत पहले ही एक मैच जीत चुका है। अगर दूसरा मैच जीता तो यह विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा। अब तक कोई भी टीम किसी भी टीम के खिलाफ लगातार 12 सीरीज नहीं जीत पाई है। 

हाइएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम : 
क्वींस पार्क मैदान में अब तक 71 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक 31 मैच जीते हैं। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमें 35 मैच जीत चुकी हैं। इस मैदान का हाइएस्ट वनडे स्कोर 413 रन है, जिसे भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ बनाया था।

ऐसी हैं टीमें : 
भारत- शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, , रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सिल्स।

ये भी देखें : 

Ind vs West indies ODI: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत, आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना पाए कैरिबियाई

पिछले 10 सालों से आलोचनाओं का शिकार हो रहे है शिखर धवन, सुनाई अपनी आपबीती


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन