IND vs WI 2nd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में 8 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था, जिससे वह सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी 20 मुकाबले में 8 रन से हरा दिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज टीम निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 

रोवमन पॉवेल की जोरदार फिफ्टी 

Latest Videos

विस्फोटक बल्लेबाज रोवमन पॉवेल ने भी अहम मौके पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा टी 20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वे टी 20 क्रिकेट में एक शतक भी जमा चुके हैं।  

निकोलस पूरन का अर्धशतक

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाज करते हुए लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। ये उनके टी 20 करियर का 7वां अर्धशतक रहा। वहीं भारत के खिताफ ये उनकी तीसरी फिफ्टी है।  

चहल ने दिलाई भारत को पहली सफलता, बिश्नोई ने लिया दूसरा विकेट 

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई। 34 के स्कोर पर उन्होंने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। चहल ने ओपनर काइल मेयर्स को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। मेयर्स 10 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। भारत को दूसरी सफलता भी स्पिनर ने ही दिलाई। रवि बिश्नोई ने दूसरे ओपनर ब्रेंडन किंग (22 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाकर आउट किया।  

भारत ने बनाए 186 रन, विराट-पंत के अर्धशतक 

भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारतीय पारी में विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाए। दोनों ने ही 52-52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवर्स में वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। 

रोस्टन चेज की शानदार गेंदबाजी 

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 25 रन खर्च किए और 3 भारतीय बल्लेबाजों (रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव) को आउट किया। रोस्टन के अलावा शेल्डन कॉट्रेल और रोमारियो शेपर्ड एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

ऋषभ पंत का की तूफानी फिफ्टी 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मैच में अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने 186 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में ही नाबाद 52 रन टोक दिए। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 

विराट कोहली का 30वां टी 20 अर्धशतक 

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया। हालांकि वे अपनी पारी को अर्धशतक के बाद ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 41 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज की एक उन्हें चकमा देते हुए विकेट में जा घुसी। विराट ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 

जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए रोहित 

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और 19 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 2 चौके और 1 छक्का जमाया। वे रोस्टन चेज की गेंद पर ब्रेंडन किंग को कैच दे बैठे। रोहित को 2 के स्कोर पर जीवनदान मिला था, तब शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर उनका कैच छूटा था, हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 

दूसरे ओवर में ही लगा भारत को पहला झटका 

भारतीय टीम को पारी के दूसरे ही ओवर में ओपनर ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा। ईशान 10 गेंदें खेलकर सिर्फ 2 रन ही बना पाए। उन्हें तेज गेंदबाज शेल्टन कॉट्रेल ने मेयर्स के हाथों कैच करवाकर आउट किया। ईशान इस मैच में पहली गेंद से ही कुछ अव्यवस्थित से नजर आए। उनके आउट होने पर कमेंटेटर इरफान पठान ने भी कहा कि उन्हें तकनीक पर काम करना होगा। 

पहले ही ओवर से विंडीज की दिशाहीन गेंदबाजी 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर के साथ की। अकील हुसैन ने पहला ओवर तो फेंका लेकिन उनकी गेंदाबाजी काफी दिशाहीन रही। पहले ही ओवर में उन्होंने 2 नो बॉल फेंक दी। वहीं उनकी एक बॉल विकेटकीपर नहीं पकड़ और वह बाउंड्री लाइन पार कर गई। हालांकि वे भाग्यशाली रहे कि उनकी दोनों फ्री हिट गेंदों पर कोई बड़ा शॉट नहीं लगा। उनके इस ओवर में 10 रन बने। 

 

 

कीरोन पोलार्ड का 100वां टी 20 मैच

वेस्टइंडीज के लिए शुक्रवार का मैच करो या मरो वाला होने वाला है। कीरोन पोलार्ड की टीम सीरीज को बराबर करने और दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। पोलार्ड का यह 100वां टी 20 मैच है। वर्तमान वेस्टइंडीज टीम टी 20 की टीम मानी जाती है। भारत आने से पहले वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को 3-2 से हराकर आई थी। हालांकि भारत के खिलाफ उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इससे पूर्व वनडे सीरीज में भारत ने मेहमान टीम को 3-0 के क्लीन स्वीप कर चारों खाने चित्त कर दिया था। 

भारत के हौसले बुलंद 

साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक के हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के हराने के बाद अब टीम टी 20 सीरीज में भी जीत हासिल कर अपनी खोई हुई लय और प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने के प्रयास में जुटी है। हालांकि विदेशी पिचों पर टीम का प्रदर्शन कैसा होगा ये देखना बाकि है। अगले अगले साल में टीम को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिनके टी 20 वर्ल्ड कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक शामिल है। 

पोलार्ड पर भारी चतुर चहल 

वेस्टइंडीज के कप्तान और टी 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक कीरोन पोलार्ड ने चहल का सामना करने वाले सभी टी 20 इंटरनेशनल में केवल 15.60 की औसत से सिर्फ 78 रन बना पाए हैं। इस दौरान चहल ने उन्हें 5 बार आउट किया है। इसका मतलब ये हुआ की चहल के खिलाफ 15 रन बनाते ही वे उनके शिकार बन जाते हैं। चहल एक बार फिर पोलार्ड के खिलाफ भारत की योजनाओं के केंद्र में होंगे। वहीं वेस्टइंडीज को उम्मीद होगी कि कप्तान चहल के तिलिस्म को तोड़ने में कामयाब होंगे। 

रवि बिश्नोई फिर दिखाएंगे जलवा 

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से फिर एक बार टीम इंडिया को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अपने पहले ही मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। अपनी गुगली से बिश्नोई ने एक ही ओवर में रोस्टन चेज और रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेज कर मैच का रुख ही मोड़ दिया था। डेब्यू मैच में ही उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से भी नवाजा गया था। बिश्नोई ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले थे। 

बल्लेबाजी में करना होगा सुधार 

जहां तक बल्लेबाजी की बात है कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाज पिछले मैच में काफी शानदार रही थी। ईशान किशन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन वे अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने जिस प्रकार की परिपक्वता दिखाई वो देखने लायक थी। ऋषभ पंत को अपने विकेट की कीमत समझनी होगी। वे कई बार खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है। 

विराट की फॉर्म बढ़ा रही है चिंता 

विराट कोहली ने दो साल में शतक नहीं बनाया है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ वापस आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने तीन पारियों में मात्र 26 रन बनाए। उन्होंने तीनों पारियों में क्रमशः 8, 18 और 0 का स्कोर किया। पहले टी 20 में वे 13 गेंदों में 17 रन ही बना सके थे। हालांकि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन प्राप्त है और टीम मैनेजमेंट भी उनके पीछे खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। 

विंडीज को बल्लेबाजी पर देना होगा ध्यान 

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान पोलार्ड ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया था। वेस्टइंडीज को उम्मीद होगी कि उसके बल्लेबाज बीच के ओवरों में और अधिक रन बनाएंगे। वे इस बात से खुश होंगे कि उनके स्पिनर रोस्टन चेस, अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाबी हासिल की थी।

दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को एक समान मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत के लिए एक जीत उनकी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाएगी, जबकि वेस्टइंडीज अपनी गलतियों को सुधारने और मेजबान टीम के विजयी रथ को रोकने का प्रयास करेगा। 

पांच साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं हारा भारत

वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम को उसी की धरती पर टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया था। इसके बाद मेहमान टीम कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। पिछली वनडे सीरीज और टी 20 सीरीज के पहले मैच के परिणाम के बाद तय माना जा रहा है कि भारत इस सीरीज को भी अपने नाम कर लेगा। 

भारत-वेस्टइंडीज टी 20 में जब-जब हुए आमने-सामने

कुल मैच- 18 

भारत जीता- 11 
विंडीज जीता- 7 


दोनों टीमें इस प्रकार है- 

भारत (प्लेइंग इलेवन): 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): 

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉटरेल।

इस खबर में अपडेट जारी है- 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी