SL vs AUS: मैक्सवेल-जोश ने की श्रीलंकाई गेंदबाजों की जोरदार धुनाई, कंगारूओं ने सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को चौथे टी 20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट से हरा दिया। पांच टी 20 मैचों की सीरीज में यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 12:19 PM IST / Updated: Feb 18 2022, 05:54 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को चौथे टी 20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट से हरा दिया। पांच टी 20 मैचों की सीरीज में यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।  

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 46 रन ओपनर पथुम निसाका ने बनाए। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 4 चौके जमाए। इसके अलावा कुसल मेंडिस (27 रन) ने असलांका (22 रन) ने मामूली योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच में असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो सका। पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI T20: चतुर चहल के सामने बेबस हो जाता टी20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, 15 रन बनाते ही बन जाता है शिकार

जॉय की किफायती गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉय रिचर्डसन ने शानदार और काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा केन रिचर्डसन भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे। एस्टर एगर और एडम जंपा ने एक-एक विकेट लिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मुकाबला, मैक्सवेल-जोश की तूफानी पारी 

140 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से मुकाबला जीत लिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और 19 को स्कोर पर टीम को बेन मैक्डेरमोट (9 रन) पहला झटका लगा। इसके बाद 32 रन पर टीम को कप्तान एरोन फिंच (2 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। 49 के स्कोर पर एस्टन एगर (26 रन) के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा। 

यह भी पढ़ें: एक बिहारी सब पर भारी: 405 गेंद खेल इस खिलाड़ी ने हर 7वीं गेंद पर मारा चौका और डेब्यू में ठोक दी ट्रिपल सेंचुरी

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद मैक्सवेल और जोश ने मोर्चा संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की। मैक्सवेल वे 39 गेंदों में 3 चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे छोर पर खड़े जोश ने 20 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। इन दोनों की बदौलत ही टीम आसानी से मुकाबला जीतने में कामयाब रही। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से लाहिरू कुमारा दो विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा महीश थीकशाना और दुशमंता चमीरा एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। टी सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम पांचवां मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। 

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेट के भगवान को विराट ने दिया था सबसे खास और कीमती तोहफा, आंखों में आंसू लिए सचिन ने ये कहकर लौटाया

Sports Update: किसी भी वक्त हो सकती है टेस्ट कप्तान की घोषणा, विराट कोहली हो सकते हैं बाहर, जडेजा की वापसी तय

India Vs WI T20 Series: तीसरे टी20 में 20 हजार दर्शक ले सकेंगे मैच का मजा, जानिए क्‍या हुआ फैसला

Share this article
click me!