सार

विराट कोहली सचिन को अपना आदर्श मानते हैं। टीम इंडिया ने साल 2011 में जब वनडे वर्ल्ड कप जीता था तब विराट कोहली और युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाया था। इतना ही नहीं उन्होंने सचिन को कंधे पर उठाकर ही पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया था। सचिन अपने साथियों से इस प्रकार का प्यार और सम्मान पाकर काफी भावुक हो गए थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का खेल से संन्यास लेना भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) फैंस के लिए एक भावनात्मक क्षण था। क्रिकेट के महान खिलाड़ी न केवल देश भर के लाखों प्रशंसकों के लिए बल्कि अपने कुछ युवा साथियों के लिए भी एक आदर्श थे। उनमें विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल थे, जो अभी भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती वर्षों में थे।

सचिन ने हाल ही में अपने संन्यास के एक भावनात्मक क्षण को याद किया जब उन्हें कोहली द्वारा दिया गया एक उपहार वापस करना पड़ा। कोहली ने तेंदुलकर को जो उपहार दिया वह एक पवित्र धागा था जो उन्हें अपने दिवंगत पिता से मिला था।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं अकेले एक कोने में बैठा था, मेरे सिर पर तौलिया था। मैं आँसू पोंछ रहा था और मैं वास्तव में भावुक था। उस समय विराट मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझे वह पवित्र धागा दिया जो उनके पिता ने उन्हें दिया था।"  

यह भी पढ़ें: IND vs WI T20: चतुर चहल के सामने बेबस हो जाता टी20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, 15 रन बनाते ही बन जाता है शिकार

तेंदुलकर ने कोहली को उपहार वापस कर दिया 

सचिन ने आगे कहा, "मैंने उस धागे को थोड़ी देर के लिए रखा और फिर उसे (विराट) वापस कर दिया। मैंने कहा कि यह अमूल्य है और इसे आपके पास रहना चाहिए, किसी और के पास नहीं। यह आपकी संपत्ति है और आपको इसे अपनी आखिरी सांस तक साथ रखना चाहिए और मैंने उसे वापस उन्हें दे दिया। यह एक भावनात्मक क्षण था, कुछ ऐसा जो हमेशा मेरी याद में रहेगा।" 

विराट ने भी किया था इस बात का जिक्र 

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "हम आमतौर पर अपनी कलाई के चारों ओर धागे पहनते हैं। भारत में बहुत से लोग ऐसा करते हैं। इसलिए मेरे पिता ने मुझे एक धागा दिया था जो मेरे पास था, इसलिए मैं उसे अपने बैग में रखता था। फिर मुझे लगा कि यह है मेरे पास सबसे मूल्यवान चीज है। मेरे पिता ने मुझे यह दिया और मैं इससे अधिक मूल्यवान कुछ नहीं दे सकता।"

विराट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उस समय सचिन को कहा था, "मैं चाहता हूं कि आप यह जानें कि आपने मुझे कितना प्रेरित किया है और आप हम सभी के लिए क्या मायने रखते हैं और यह मेरा छोटा सा उपहार है आपके लिए।"

यह भी पढ़ें: इस युवा खिलाड़ी को करियर का पहला विकेट मिलने पर विराट कोहली ने कुछ इस तरह बढ़ाया हौसला, देखें वीडियो

जब विराट ने सचिन को कंधे पर उठाया 

विराट कोहली सचिन को अपना आदर्श मानते हैं। टीम इंडिया ने साल 2011 में जब वनडे वर्ल्ड कप जीता था तब विराट कोहली और युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाया था। इतना ही नहीं उन्होंने सचिन को कंधे पर उठाकर ही पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया था। सचिन अपने साथियों से इस प्रकार का प्यार और सम्मान पाकर काफी भावुक हो गए थे। 

सचिन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं विराट 

भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का स्थान ऐसा है जिसे भर पाना नामुमकिन है। हालांकि सचिन की कमी को काफी हद तक विराट कोहली ने ही पूरा किया है। विराट ने ही सचिन के ज्यादातक रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के ही नाम हैं। सचिन ने जहां टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं, तो वहीं 99 टेस्ट मैच और 260 वनडे मैच खेल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: विराट को पछाड़ आगे निकले रोहित, रवि बिश्नोई ने हासिल की खास उपलब्धि, देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

याराना टूटा तो भावुक हुए डेविड वार्नर, खास दोस्त केन विलियमसन के लिए लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा