WI vs IND Test: बुमराह टेस्ट में हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने, 13 साल बाद दोहराया इतिहास

Published : Sep 01, 2019, 07:59 AM ISTUpdated : Sep 01, 2019, 08:01 AM IST
WI vs IND Test: बुमराह टेस्ट में हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने, 13 साल बाद दोहराया इतिहास

सार

यहां खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में बुमराह ने इतिहास रच दिया। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाई। इसी के साथ वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह ने ये कारनामा अपने चौथे ओवर में किया। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 6 विकेट भी लिए।

जमैका. यहां खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में बुमराह ने इतिहास रच दिया। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाई। इसी के साथ वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह ने ये कारनामा अपने चौथे ओवर में किया। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 6 विकेट भी लिए।

ऐसे ली हैट-ट्रिक

दूसरी गेंद- डैरेन ब्रावो (4) को स्पिल में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
तीसरी गेंद- शामरा ब्रुक्स (0) को LBW आउट किया।
चौथी गेंद- रोस्टन चेज डीआरएस में LBW आउट हुए।

हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने बुमराह

खिलाड़ी              साल    किसके खिलाफकिसके विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह2019   वेस्टइंडीज  ब्रावो, ब्रूक्स, चेज
इरफान पठान2006  पाकिस्तानबट, यूनिस, यूसुफ
हरभजन सिंह2003ऑस्ट्रेलिया पोटिंग, गिलक्रिस्ट, वॉर्न


बुमराह ने 6 विकेट लिए, विहारी ने शतक लगाया
भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए हैं। भारत की ओर से हनुमा विहारी ने 111 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाज इशांत शर्मा ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ 57 रन का स्कोर बनाया। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 55 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर सबसे सफल रहे उन्होंने 5 विकेट लिए। उनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहकीम कॉर्नवाल ने 3 विकेट झटके।

पहली पारी में लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
416 रन के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। टीम ने अपने 7 विकेट सिर्फ 87 रन पर खो दिए। भारत की ओर से बुमराह ने 6 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।

PREV

Recommended Stories

सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन
WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती