वनडे सीरीज का पहला मैच भारत के लिए काफी खास होगा। ये भारत का 1,000वां वनडे मैच होगा। भारतीय टीम इस आंकड़े तक पहुंचने वाली विश्व क्रिकेट की पहली टीम है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
नियमित कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह पहली वनडे सीरीज होगी। इस सीरीज के साथ ही एक युग की शुरुआत होगी। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेलते थे, वहीं अब विराट को रोहित की कप्तानी में खेलना होगा।
कई मायने में खास होगा मुकाबला
वनडे सीरीज का पहला मैच भारत के लिए काफी खास होगा। ये भारत का 1,000वां वनडे मैच होगा। भारतीय टीम इस आंकड़े तक पहुंचने वाली विश्व क्रिकेट की पहली टीम है। 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर टीम के अब हर मैच खुद की ताकत और कमजोरियों का परखने के सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें: U19 WC 2022: इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी TEAM INDIA, धोनी की तरह दिनेश ने छक्का मारकर दिलाई जीत
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी से कमर कसनी होगी। वर्ल्ड कप तक टीम को करीब एक दर्जन मैच खेलने हैं ऐसे में हर मैच की अपनी उपयोगिता है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप पिछली बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम खिताब जीतने से चूक गई। अब एक बार फिर टीम को कुछ बेहतर करना है तो अभी से तैयारी में जुटना होगा।
कमाल कर पाएगी रोहित-राहुल की जोड़ी?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब इस घरेलू सीरीज में बतौर कप्तान रोहित शर्मा और बतौर कोच राहुल द्रविड़ की साख भी दांव पर लगी होगी। भारतीय टीम अब नए वनडे कप्तान के साथ जीत की लय में आना चाहेगी, जिसमें उनके साथ कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं।
रोहित के साथ ईशान करेंगे पारी की शुरुआत
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद टीम के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। पहले मैच में केएल राहुल की अनुपस्थिति और धवन-ऋतुराज के पॉजिटिव आने की स्थिति में अब ईशान किशन, रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
यह भी पढ़ें: U 19 World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर नोटों की बरसात, BCCI ने किया बड़ा ऐलान
वैसे पारी की शुरुआत के लिए मयंक अग्रवाल भी एक विकल्प थे लेकिन क्वारंटीन में होने के कारण बिना ट्रेनिंग सत्र के उन्हें मैच में उतारना जोखिम भरा हो सकता है। सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं हैं। इस मुश्किल वक्त में सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा के कंधों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी भी होगी और उनके पास राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लुभाने का मौका भी होगा।
वेंकटेश अय्यर को भी मिल सकती है टीम में जगह
भारत ने साउथ अफ्रीका में मध्यक्रम में वेंकटेश अय्यर को आजमाया था। हालांकि अय्यर को अफ्रीका में आधा-अधूरा मौका दिया गया था। पहले मैच में तो उन्हें गेंदबाजी ही नहीं दी गई थी। इस बात को लेकर केएल राहुल की काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि अय्यर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। अपनी काबिलियत के दम पर वे आईपीएल और घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाका कर चुके हैं।
फिर चमकेगी चहल-कुलदीप की जोड़ी
स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे टीम में वापस आ चुके हैं। ऐसी संभावना है कि वह अपने अनुभवी जोड़ीदार युजवेंद्र चहल के साथ अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब होंगे। 27 साल के कुलदीप यादव ने अपना अंतिम वनडे मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वह सर्जरी कराने के बाद ठीक होकर हाल ही में लौटे हैं।
बुमराह-शमी का न होना भारी न पड़ जाए
टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति टीम के लिए संकट पैदा कर सकती है। इन दोनों की भरपाई के लिए मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान जैसे नाम लिस्ट में हैं। शार्दुल ठाकुर टीम के लिए गेंद के साथ ही बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
भारत-वेस्टइंडीज जब-जब हुए आमने-सामने:
कुल मैच- 133
भारत जीता- 64
वेस्टइंडीज जीता- 63
टाई/परिणाम नहीं- 6
रोहित शर्मा का 1,000 के साथ अजब-गजब संयोग:
- भारत के 1,000वें वनडे मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं।
- भारत के 1,000वें टी 20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा टीम का कप्तान थे।
-भारत की ओर से 1,000वां टेस्ट छक्का रोहित शर्मा ने ही जमाया था।
-इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,000वां शतक रोहित शर्मा ने ही जमाया था।
टीमें इस प्रकार हैं:
संभावित एकादश भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
संभावित एकादश वेस्टइंडीज:
ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ/अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, अकील होसेन और केमार रोच।
यह भी पढ़ें:
U19 World Cup 2022: इन खिलाड़ियों की बदौलत वर्ल्ड चैंपियन बना भारत
IND vs WI: सचिन तेंदुलकर ने 1000वें वनडे के लिए टीम इंडिया को दिया 'गुरु ज्ञान'