India Vs WI T20 Series: तीसरे टी20 में 20 हजार दर्शक ले सकेंगे मैच का मजा, जानिए क्‍या हुआ फैसला

India Vs WI T20 Series: जॉय ऑफ सिटी के इस मैदान में तीसरे टी20 में 20 हजार दर्शकों को लाइव मैच देखने की अनुमति दी गई है। जिनमें अध‍िकांश लोग अधिकांश बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सदस्य होंगे। यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा।

India Vs WI T20 Series: भारत ने वेस्‍ट इंडीज के खि‍लाफ टी20 सीरीज (India Vs WI T20 Series) में जीत के साथ आगाज कर दिया है। सीरीज के तीनों मैचे कोलकाता के ईडन गार्डंस (Edens Gardens) में होंगे। खुशखबरी यह है कि जॉय ऑफ सिटी के इस मैदान में तीसरे टी20 में 20 हजार दर्शकों को लाइव मैच देखने की अनुमति दी गई है। जिनमें अध‍िकांश लोग अधिकांश बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सदस्य होंगे। यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा।

सौरव गांगुली ने कैब को भेजा ईमेल
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया को ईमेल लिखा है, जिसमें कहा है कि संघ के अनुरोध के बाद बीसीसीआई के दूसरे पदाधिकारियों से इस बारे में बात की गई हैफ। जिसमें फैसला हुआ है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में ऑडियंस को अनुमति दी जा सकती है। बंगाल क्रिकेट संघ अपने मेंबर्स और और मान्य यूनिट्स को फ्री में टिकट प्रोवाइड करा सकता है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- IND vs WI: विराट को पछाड़ आगे निकले रोहित, रवि बिश्नोई ने हासिल की खास उपलब्धि, देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

अभी सिर्फ 2000 दर्शकों को अनुमत‍ि
डालमिया ने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इससे कैब लाइफटाइम मेंबर्स, सालाना और मानद मेंबर्स के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकेगा। इससे पहले गांगुली ने था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की जोखिम से बचने के लिए दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी। जिसके बाद डालमिया ने 70 फीसदी दर्शकों के एंट्री की परमीशन मांगी थी। पहले दो टी20 मैचों में 2000 के करीब दर्शकों को कारपोरेट बॉक्स और डॉक्टर बीसी रॉय क्लब हाउस के ऊपरी दर्जे में प्रवेश की अनुमति दी गई है। पहले  दो मैचों के मैच पास सिर्फ प्रायोजकों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें:- इस युवा खिलाड़ी को करियर का पहला विकेट मिलने पर विराट कोहली ने कुछ इस तरह बढ़ाया हौसला, देखें वीडियो

बिना दर्शकों के खेली जा रही है सीमित ओवर्स की सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीमित ओवरों की सीरीज बिना दर्शकों के खेली जा रही है। इससे पहले वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले नरेद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में हुए थे। जिसे भारतीय टीम जीते थे और क्‍लीन स्‍वीप किया था। टी20 सीरीज के तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेले जा रहे हैं। जिसमें पहला मुकाबला 16 फरवरी को खेला गया था और उसे भारत ने 6 विकेट से जीता था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News