शिखर धवन समेत कई सीनियर प्लेयर्स कोविड पॉजिटिव, West Indies सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल टीम में शामिल

तीन वनडे में से पहला मैच रविवार (6 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होना है। भारतीय टीम सोमवार से शहर के हयात रीजेंसी होटल में ठहरी हुई है। अभ्यास सत्र शुरू होने से पहले टीम को तीन दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना था।

अहमदाबाद। भारत-वेस्टइंडीज सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। भारतीय टीम के आधा दर्जन से अधिक सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रूटीन क्वारंटीन में रहे खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको होटल के अन्य फ्लोर पर आईसोलेट कर दिया गया है। पॉजिटिव रिपोर्ट सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और नेट गेंदबाज नवदीप सैनी समेत तीन सहायक कर्मचारियों की आई है। बुधवार की देर रात में टीम के कई सदस्यों के पॉजिटिव होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया। साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टीम पहले से ही तीन दिवसीय क्वारंटीन में थी। सभी सदस्य अहमदाबाद में क्वारंटीन हैं। दोनों देशों को छह मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के औपचारिक बयान जारी कर दिया है। 

होटल के एक दूसरे मंजिल पर आईसोलेट हुए पॉजिटिव

Latest Videos

सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उनको होटल के एक दूसरे मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है। पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट वालों को यहीं आईसोलेट किया गया है। 

कौन कौन पॉजिटिव?

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और नेट गेंदबाज नवदीप सैनी के अलावा तीन अन्य सहयोगी कर्मचारी कोविड पॉजिटिव टेस्ट हुए हैं। बीसीसीआई ने कहा, 'ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (स्टैंडबाय प्लेयर) के सोमवार (31 जनवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट के सकारात्मक परिणाम आए हैं। बोर्ड के अनुसार क्षेत्ररक्षण कोच टी. दिलीप और सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश के सोमवार (31 जनवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षणों के पॉजिटिव रिपोर्ट आए हैं। बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का मंगलवार (1 फरवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उन्होंने सोमवार को परीक्षण के पहले दौर के दौरान नकारात्मक परीक्षण किया था। इसके अलावा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार के बुधवार (2 फरवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षणों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। दोनों ने परीक्षण के पहले दो दौर में नकारात्मक परीक्षण किया था।

रविवार से शुरू होनी है सीरीज

तीन वनडे में से पहला मैच रविवार (6 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होना है। भारतीय टीम सोमवार से शहर के हयात रीजेंसी होटल में ठहरी हुई है। अभ्यास सत्र शुरू होने से पहले टीम को तीन दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना था। आईसोलेशन अवधि का आज (बुधवार, 2 फरवरी) तीसरा दिन था। टीम गुरुवार से अभ्यास करना शुरू कर देती, लेकिन अब अस्पष्टता है कि क्या अभ्यास वास्तव में निर्धारित समय के अनुसार शुरू होगा। 

वेस्टइंडीज की टीम भी साथ

बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंची वेस्टइंडीज की टीम को भी उसी होटल में ठहराया गया है जहां भारत है और मैच अधिकारी भी हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि दौरा करने वाले शिविर में कोई सकारात्मक मामला नहीं है। शीर्ष क्रम के अधिकारी ने बताया, "बारबाडोस छोड़ने से पहले हम सभी नेगेटिव थे। और अहमदाबाद में हवाई अड्डे पर हमारे आगमन के बाद टेस्ट में सभी नेगेटिव थे। हम प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम के लिए एक अलग मंजिल पर कमरे के आईसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें:

COVID-19 के दौरान स्कूल में बच्चों को हेल्थ रिस्क सबसे कम, बंद करने का निर्णय अवैज्ञानिक: World Bank रिपोर्ट

जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट