Birmingham Commonwealth Games 2022: ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) अपना पहला मैच 29 जुलाई को खेलेगी। टीम इंडिया ओपनिंग मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने मंगलवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham Commonwealth Games 2022) के लिए अपने शेड्यूल की घोषणा की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) अपना पहला मैच 29 जुलाई को खेलेगी। टीम इंडिया ओपनिंग मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। 

आठ टीमें लेंगी भाग

Latest Videos

राष्ट्रमंडल खेल लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट टीम पिछले सप्ताह कुआलालंपुर में राष्ट्रमंडल खेल क्वालीफायर 2022 में अपनी जीत के बाद क्वालीफाई करने वाली आठवीं टीम बन गई है। श्रीलंका और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका। 

भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में 

टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ, ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीम भी शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप-बी में रखे गए हैं। 

1998 में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बना था क्रिकेट 

यह दूसरी बार होगा जब क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है। पहली और  आखिरी बार 1998 में कुआलालंपुर राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान क्रिकेट को शामिल किया था। तब पुरुष टीमों ने फाइनल में स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को चार विकेट से हराकर शॉन पोलक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने गोल्ड मेडल जीता था।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने मंगलवार को कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली टीमों की पहचान को अंतिम रूप देना अच्छा है और क्वालीफायर में इतना अच्छा खेलने के बाद श्रीलंका को बधाई देता हूं। हमारे पास गोल्ड के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें होंगी और मुझे यकीन है कि हमें एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट देखने को मिलेगा।"

ज्योफ ने आगे कहा, "राष्ट्रमंडल खेल अगले साल महिला क्रिकेट कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह हमारे लिए पारंपरिक तरीके से क्रिकेट को ले जाने और दुनियाभर के अधिक लोगों को खेल का आनंद लेने का मौका देने का एक बड़ा अवसर है, जबकि खिलाड़ी बहु-खेल खेलों का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक हैं।"

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: आईपीएल 2022 के खिलाड़ियों की नीलामी सूची की हुई घोषणा, 590 क्रिकेटर मैदान में

Budget 2022: बजट भाषण के दौरान नहीं हुआ खेलों का जिक्र, खेल बजट में 300 करोड़ की बढ़ोतरी

कप्तानी सिर्फ सम्मान और जिम्मेदारी, कोहली के लिए कुछ नहीं बदला: गौतम गंभीर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News