सूर्या की तूफानी सेंचुरी, टिम साउदी की हैट्रिक, अय्यर का हिट विकेट, दूसरे टी20 मैच में कई लाजवाब मोमेंट्स

भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। इस मैच में कई ऐसे रिकार्ड्स और लाजवाब मोमेंट्स भी आए जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। भारतीय टीम की इस जीत में सूर्यकुमार यादव की तूफानी सेंचुरी के साथ ही गेंदबाजों की धारदार बॉलिंग का भी कमाल दिखा।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 20, 2022 10:57 AM IST

India Wins Over New Zealand. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया। भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव की तूफानी सेंचुरी तो है ही, गेंदबाजों ने भी मैच में शानदार बॉलिंग की जिसके दम पर भारत ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा दूसरे टी20 मैच के दौरान कई ऐसे यादगार मोमेंट्स भी देखने को मिले जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा। आइए हम आपको बताते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में क्या-क्या हुआ...

सूर्यकुमार यादव की तूफानी सेंचुरी
भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में 75 रन बनाए थे और उस वक्त क्रीज पर सूर्यकुमार यादव भी मौजूद थे। सूर्या धीरे-धीरे अर्धशतक तक पहुंचे और पहले 50 रन बनाने में उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया। इसके बाद तो सूर्या के बल्ले ने आग उगलना शुरू कर दिया और दूसरे 50 रन सिर्फ 18 गेंद पर ठोंक डाले। सूर्यकुमार यादव की बैटिंग का ही कमाल था कि भारत ने लास्ट के 10 ओवर्स में 116 रन बना डाले। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के अलावा ओपनर ईशान किशन ने भी 36 रनों की छोटी लेकिन तेज पारी खेली। सूर्या की बैटिंग के दम पर ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 191 रन बना डाले।

Latest Videos

 

यह रहे मैच के यादगार मोमेंट्स

टीम साउदी की हैट्रिक
मैच का 19वां और 20वां ओवर काफी धमाकेदार रहा। पारी के 19वें ओवर में क्रीज पर सूर्यकुमार यादव थे तो उन्होंने उस ओवर में 22 रन ठोंक डाले। लेकिन अगला यानि 20वां ओवर भारत के लिहाज से फायदेमंद नहीं रहा क्योंकि इस ओवर में भारत ने 3 विकेट लगातार खो दिए। टीम साउदी की पहली और दूसरी गेंद पर 2-2 रन बनाने के बाद हार्दिक पंड्या उंचा शॉट मारने के चक्कर में कैच दे बैठे। इसके बाद बैटिंग के लिए पहुंचे दीपक हुडा भी कैच ऑउट हो गए। इसके बाद बैटिंग करने पहुंचे वाशिंगटन सुंदर भी लंबा शॉट लगाने में विकेट गंवा दिया। इस तरह से टिम साउदी ने करियर की दूसरी हैट्रिक पूरी की।

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
टीम इंडिया की इस जीत में बॉलर्स का बड़ा योगदान रहा और टीम के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की। शुरूआत में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज ने अच्छी बॉलिंग की। इसके बाद स्पिनर्स वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के लगातार विकेट चटकाए। वहीं दीपक हुडा ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और दो रनों के भीतर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में टीम के खराब प्रदर्शन का असर, BCCI ने सेलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024