भारतीय T20 क्रिकेट की कप्तान को हुआ कोरोना, खुद को घर में किया आइसोलेट

भारत महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को कोरोना हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 के हल्के लक्षण महसूस करने के बादकोरोना की जांच करवाई, जो पॉजिटिव पाई गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 8:23 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को कोरोना हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 (COVID-19) के हल्के लक्षण महसूस करने के बादकोरोना की जांच करवाई, जो पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। सूत्रों के अनुसार हरमन कौर को पिछले चार दिनों से बुखार आ रहा था। इस दौरान उन्हें कोविड के कुछ लक्षण भी महसूस हुए थे।

मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि " दुर्भाग्य से, मैं COVID-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मेरे डॉक्टरों के दिशानिर्देशों का पालन करके खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। उन सभी लोगों से विनम्र निवेदन जो पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह लोग अपना कोविड टेस्ट करवा लें। भगवान की कृपा और आपकी शुभकामनाओं से, मैं जल्द ही मैदान पर वापस आऊंगी।" 

हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका महिला के खिलाफ लखनऊ में एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्हें 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद खेले गए टी20 सीरीज में वह चोट के कारण शामिल नहीं हो पाई थीं।

4 पुरुष क्रिकेटर भी हुए कोविड पॉजिटिव
सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series 2021) में हिस्सा लिया था। 

Share this article
click me!