नोट कर लें तारीख! इस दिन एक साथ खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, 15 साल से नहीं खेला कोई फ्रेंडली मैच

Asia-Africa XI Series: 15 साल बाद भारत और पाकिस्तान के स्टार प्लेयर्स एक साथ एक टीम में खेलते नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि कब यह मैच खेले जाएंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 3:21 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-पाकिस्तान (India-pakistan) के बीच जब भी कोई मैच होता है, तो उसका एक अलग ही लेवल होता है। दोनों ही देशों में कट्टर दुश्मनी है और जब क्रिकेट के मैदान पर यह दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ती हैं तो क्रिकेट प्रेमी काफी जोश में नजर आते हैं। लेकिन अब ऐसा होने वाला है कि पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी एक ही टीम में खेलने वाले हैं। जी हां, सही सुना आपने। दरअसल, 2023 में अफ्रीका और एशिया XI सीरीज (Asia-Africa XI Series) खेली जाने वाली है जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ एक टीम में खेलते नजर आ सकते है। आइए आपको बताते हैं इस सीरीज के बारे में बताते हैं कि कितने साल बाद भारत और पाक के खिलाड़ी एक साथ नजर आएंगे...

अगले साल होगी सीरीज
एशिया अफ्रीका XI सीरीज आईपीएल 2023 के बाद खेली जाएगी। इस सीरीज में एशिया इलेवन की ओर से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम खेलती है। लेकिन इस बार भारत और पाकिस्तान भी इस सीरीज में एक साथ खेलते नजर आ सकते है। 2008 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि आईपीएल 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय लीग में हिस्सा लेने आए थे। लेकिन 26/11 मुंबई हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के साथ कोई भी फ्रेंडली मैच नहीं खेलता है। दोनों के बीच केवल आईसीसी इवेंट में मुकाबला होता है।

Latest Videos

2007 में साथ में थे एमएस धोनी मोहम्मद यूसुफ जैसे खिलाड़ी
बता दें कि इससे पहले 2007 में भी एशिया अफ्रीका XI सीरीज में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आए थे। उस समय उस टीम में एमएस धोनी, मोहम्मद आसिफ, युवराज सिंह और मोहम्मद यूसुफ जैसे स्टार खिलाड़ी एक साथ खेले थे। वहीं अफ्रीका XI  के लिए मोर्ने मोर्केल, एबी डिविलियर्स और स्टीव टिकोलो एक साथ थे। इस सीरीज में एशिया की टीम ने अफ्रीका को 3-0 से क्लीनस्वीप दी थी। इसके बाद राजनीतिक मुद्दों के चलते भारत और पाकिस्तान एक साथ नहीं खेला।

इस बार t20 फॉर्मेट में होंगे मैच 
2023 में होने वाली यह सीरीज t20 फॉर्मेट में हो सकती है। इससे पहले यह मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाते थे। इसे लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह और अफ्रीकी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुमोद दामोदर अप्रैल 2023 में आईसीसी बोर्ड की बैठक में चर्चा करेंगे। सीरीज को लेकर एशिया और अफ्रीका दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं। सुमोद दामोदर ने सीरीज को लेकर कहा कि हमारी योजना भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एशिया इलेवन टीम खेलने खेलते देखने की है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाक के खिलाड़ियों को एक साथ टीम में खेलता देखना बहुत अच्छी बात होगी।

ये भी देखें : IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले गली क्रिकेट खेलते नजर आए भारतीय टीम के कप्तान, वायरल हो रहा वीडियो

अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.