जब विव रिचर्ड्स से एंकर विराट ने पूछा- आपको बाउंसर से डर नहीं लगता , धांसू था जवाब

30 साल के विराट कोहली के सामने आखिर वो बड़ा मौका आ ही गया जिसका उन्होंने कभी इंतजार किया था। जी हां, विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी के लिए महान क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का इंटरव्यू लिया है। विराट ने इस दौरान उनसे वे सभी प्रश्न किये जो वे विवियन से पूछना चाहते थे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2019 9:07 AM IST / Updated: Aug 22 2019, 02:47 PM IST

मुंबई. 30 साल के विराट कोहली के सामने आखिर वो बड़ा मौका आ ही गया जिसका उन्होंने कभी इंतजार किया था। जी हां, विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी के लिए महान क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का इंटरव्यू लिया है। विराट ने इस दौरान उनसे वे सभी प्रश्न किये जो वे विवियन से पूछना चाहते थे। विराट इस इंटरव्यू में ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट पहनकर बैठे हुए हैं। फिलहाल इस इंटरव्यू का 3 मिनट 17 सेकेंड का वीडियो ही जारी किया गया है। इंटरव्यू का दूसरा भाग जल्द जारी किया जाएगा। विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने साल 1991 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने पूरे करियर में 15000 रन बनाए हैं। इसमें 8540 रन टेस्ट और वनडे में 6721 रन हैं। 

 

3 मिनट 17 सेकेंड के वीडियो में विराट ने रिचर्ड्स से किये ये सवाल

विराट कोहली ने अपने सवाल में पूछा:
'आप जब खेलते थे तो क्या चुनौतियां होती थीं। आपके पास इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता था ?'

विवियन रिचर्डस के ये जवाब दिया

रिचर्ड्स ने कहा, 'वे हमेशा महसूस करते थे कि ये अच्छा है। यही वक्त अपने आप को साबित करने का होता है।  मैं खुद अच्छे खेल के तरीके दिखाना चाहता था। मुझे आप (विराट) में मेरी जैसी क्षमताएं दिखती हैं। लेकिन कई बार लोग पूछते हैं कि विराट इतना गुस्से में क्यों रहते हैं।' 

विराट कोहली का दूसरा सवाल 

'उनका हमेशा से मानना रहा है कि शुरू में बाउंसर का सामना करना अच्छा होता है, इससे आत्मविश्वास मिलता है। लेकिन मैं हमेशा सोचता हूं, ऐसा अगली बार न हो। शरीर के दर्द को सहन करने के बाद सब महसूस होता है।' 

जिसके जवाब में रिचर्ड्स ने कहा

'इस तरह की समस्या या कहें टास्क खेल का हिस्सा हैं। बस इस बात पर निर्भर करता है आप उन चीजों का कैसे सामना करते हैं।' 

विराट कोहली ने अपने तीसरे सवाल में पूछा

'मैंने जब भी आपके वीडियो देखे, बल्लेबाजी के लिए जाते हुए आप हैट पहने दिखे। आपने हेलमेट नहीं पहना। ऐसा लगता था कि आपको खुद पर बहुत भरोसा है। उस समय तो आज की तरह पिच  भी तैयार नहीं होती थीं। बल्लेबाज की सुरक्षा के उतने साधन नहीं थे। बाउंसरों पर बैन नहीं था। आप उस समय कैसा फील करते थे।' 

रिचर्ड्स ने इस सवाल का बड़े मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा

'मै मर्द हूं। इस तरह की  बातें सुनकर लोग मुझे घमंडी समझते हैं। मैंने एक दो बार हेलमेट पहनकर खेलने की कोशिश की लेकिन असहज हो गया। मुझे पता मैं एक ऐसे खेल में हूं जहां सुरक्षा जरूरी है। लेकिन मुझे अपनी मरून कैप से बहुत आत्मविश्वास मिलता था। उसे हमेशा लगाकर खेलता था। मुझे अपनी कैप पर गर्व है।' 
 

Share this article
click me!