लाइव इंटरव्यू के दौरान अचानक गायब हुए हर्षा भोगले, ऐसा कुछ हो गया कि होने लगे सोशल मीडिया पर ट्रेंड

देश के जाने माने दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भाेगले के साथ लाइव के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि हर कोई अचंभित रह गया। उन्होंने खुद ट्वीट कर बताई क्या रही उस घटना की वजह। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 9:17 PM IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब कौन सा प्रकरण वायरल हो जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। गुरुवार को ट्विटर पर देश के जाने माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षो भोगले (Harsha Bhogle) ट्रेंड में आ गए। एक इंटरव्यू के दौरान ऑन कैमरा उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि वह ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए। हालांकि, ऑन कैमरा इंटरव्यू के दौरान कुछ क्षण के लिए हर्षा जब गायब हुए तो एंकर से लेकर व्यूअर तक घबरा गए। 

दरअसल, हुआ यह कि हर्षा एक लाइव इंटरव्यू दे रहे थे। ऑन कैमरा इंटरव्यू के दौरान अचानक से वह कैमरे की फ्रेम से बाहर हो गए और उसी क्षण उनकी जोर से किसी को डांटने या चिल्लाने की बात सुनी गई। कुछ अन्य लोगों की भी तेज आवाजें आ रही थीं लेकिन स्क्रीन पर कोई नहीं दिखा। ऐसे में इंटरव्यू लेने वाला एंकर भी चिंतित हो गया। उसने हर्षा से कई बार ठीक होने की बात पूछी। लेकिन इस सवाल पर हर्षा का कोई जवाब नहीं आया। कुछ देर तक सब परेशान दिखे लेकिन कुछ ही क्षण में इंटरव्यू कर रहे शख्स ने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है।

Latest Videos

 

हर्षा का क्लिप हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ हुई इस घटना का पूरा वीडियो क्लिक सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा। कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया। हर कोई जानने को आतुर दिखा कि आखिर क्या हुआ है। लगातार सोशल ट्रेंड में हर्षा भोगले आगे जाने लगे। 

खुद ट्वीट कर दी सबकुछ ठीक होने की जानकारी

हालांकि, बाद में हर्षा भोगले ने खुद ट्वीट सबकुछ ठीक होने की बात कही है। उन्होंने लिखा, ''मैं ठीक हूं. आप सबको चिंतित करने के लिए माफी चाहता हूं. आप सभी को प्यार और चिंता दिखाने के लिए शुक्रिया. ये तो इतना वायरल हो गया जितना मैंने सोचा नहीं था. ये भी सीखने वाली बात है. इसका मकसद कुछ और था. सॉरी.''

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें