1 फरवरी को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स यानी 10 करोड़ फॉलोवर्स क्रॉस कर लिए। ऐसा करने वाले कोहली पहले भारतीय हैं। कोहली के बाद इस लिस्ट में अगला नंबर प्रियंका चोपड़ा का है, जिनके इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में भले ही हॉकी नेशनल गेम है लेकिन लोग यहां क्रिकेट के दीवाने हैं। ना सिर्फ क्रिकेट के लिए भारत में लोगों के बीच दीवानगी है बल्कि क्रिकेटर्स के लिए भी वैसा ही क्रेज़ है। जहां क्रिकेटर्स नजर आते हैं, वहां उनकी पैक झलक के लिए भीड़ लग जाती है। अब तो सोशल मीडिया के जरिये भी क्रिकेटर्स अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फैन फॉलोविंग मामले में सबको पछाड़ दिया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स क्रॉस कर लिए हैं। ऐसा करने वाले कोहली पहले भारतीय हैं।
ICC ने इलीट क्लब में वेलकम
दिल्ली के इस छोरे के इस रिकॉर्ड के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल ने कोहली का इलीट क्लब में वेलकम किया। अभी तक 10 करोड़ फॉलोवर्स का रिकॉर्ड फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो, मेसी और नेमार के नाम ही है। बात अगर भारतीय सेलेब्स के फॉलोवर्स की करें, तो कोहली के बाद सबसे ज्यादा फॉलोवर्स प्रियंका चोपड़ा के हैं।
फेसबुक पर भी कोहली का जलवा
विराट कोहली के फॉलोवर्स ना सिर्फ इंस्टाग्राम पर हैं बल्कि फेसबुक पर भी हैं। फेसबुक पर कोहली के पेज पर 36 मिलियन लाइक्स हैं। इतना ही नहीं, ट्विटर पर भी कोहली को 40.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। कोहली अपने फैंस के साथ ना सिर्फ अपनी कुछ पर्सनल तस्वीरें शेयर करते हैं बल्कि कई बार वो प्रमोशनल वीडियोज या पोस्ट भी डालते हैं। बताया जाता है कि कोहली के एक पोस्ट से काफी कमाई हो जाती है।
अभी भी इनसे हैं काफी पीछे
भारत के सेलेब्स में भले ही कोहली सबसे आगे हैं लेकिन दुनिया भर में अभी ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनसे कोहली काफी पीछे हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स की लिस्ट में पुर्तगाल के फुटबॉलर रोनाल्डो हैं जिनके इंस्टा पर 266 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उनके बाद नंबर आता है मशहूर सिंगर एरियाना ग्रांडे का जिनके 224 मिलियन फॉलोवर्स हैं।