श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले तिरूवनंतपुरम मंदिर पहुंची टीम इंडिया, पारंपरिक वेशभूषा में की पूजा-अर्चना

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने तिरूवनंतपुरम के स्वामी पद्मनाभ मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) में पूजा-अर्चना की है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर पहुंच और पूजा की है।
 

Team India In Thiruvanantpuram Temple. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने तिरूवनंतपुरम के स्वामी पद्मनाभ मंदिर (Padmanabhaswamy Temple) में पूजा-अर्चना की है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर पहुंच और पूजा की है। इस दौरान सभी खिलाड़ी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए और मंदिर के पुजारियों के साथ फोटो भी ली गई।

इन खिलाड़ियों ने किया दर्शन
टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव सहित भारत के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु ने भी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया है। सभी खिलाड़ियों ने यहां की पारंपरिक वेशभूषा धोती और अंगवस्त्रम पहनकर मंदिर में पूजा की। भगवान विष्णु के इस मंदिर में केएल राहुल पहले ही दर्शन कर चुके हैं। गोवाहाटी और कोलकाता में मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है और अब अंतिम मुकाबला तिरूवनंतपुरम में खेला जाना है। 

Latest Videos

विराट कोहली ने शेयर की फोटो
शनिवार को विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर की और इस पर रेड कलर की लव इमोजी कैप्शन में दी। इस तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा समंदर किनारे ब्रेकफास्ट इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। जिसमें विराट कोहली शर्टलेस है और नीचे शॉर्ट्स पहने है, तो वहीं अनुष्का शर्मा ने व्हाइट कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं। विराट कोहली हाथ में एक हेल्दी ड्रिंक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 20 मिनट के अंदर ही 10 लाख से ज्यादा लोग उनकी तस्वीर को लाइक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

शर्टलेस होकर बीवी संग समंदर किनारे इंजॉय करते दिखे विराट कोहली, 20 मिनट में 10 लाख लोगों ने LIKE की फोटो
 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts