रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी रितिका का साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) को जन्मदिन की बधाई दी है। रोहित ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रितिका का साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में दोनों के कैमिस्ट्री गजब की नजर आ रही है। इस पोस्ट के साथ रोहित ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो..., आप जो हैं वही बने रहें, यह बहुत आकर्षक है।" रोहित ने अपनी पोस्ट में कुल पांच तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें से दो तस्वीरों में वे पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं और तीन तस्वीरों में रितिका हैं। 

 

Latest Videos

 

कुछ देर में वायरल हुई पोस्ट 

भारतीय वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान रोहित शर्म की यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई। उनके फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "रब ने बना दी जोड़ी।" वहीं एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आप दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं।" एक यूजर ने लिखा, "शादी के छह साल बाद भी इतनी खुशी, कमाल है।" रितिका का जन्म 21 दिसंबर, 1987 को हुआ था, मंगलवार को वे 34 साल की हो गई हैं। 

हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं रोहित 

रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। पिछले सप्ताह मुंबई में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। चोट के बाद वे ठीक से बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे। पूरे अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें दर्द से कराहते देखा गया था। शाम होते-होते खबर आ गई कि वे इस अहम दौरे पर टीम के साथ नहीं जा पाएंगें। उनके स्थान पर गुजरात के प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने उम्मीद जताई है कि रोहित वनडे सीरीज तक स्वस्थ हो जाएंगे। भारत को 26 दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। पहला मैच सेंचुरियन में होगा। टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 

Round UP 2021: Fab Four में सबसे खराब रिकॉर्ड विराट कोहली का, जोए रूट सबसे बेहतर

क्रिकेटर बनाना चाहते हैं या फौजी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सुनाया अजीब फरमान

IND vs SA: बिना दर्शकों के खेला जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, ये है अहम वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat