घर में बैठकर इस भारतीय क्रिकेटर को सूझी जादूगरी, बहन को दिखाया मजेदार जादू

Published : Mar 21, 2020, 04:02 PM ISTUpdated : Mar 21, 2020, 04:03 PM IST
घर में बैठकर इस भारतीय क्रिकेटर को सूझी जादूगरी, बहन को दिखाया मजेदार जादू

सार

कोविड 19 महामारी के चलते मिले ब्रेक के कारण भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर कार्ड से जादू की ‘ट्रिक्स’ करके अपना और प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं और सामाजिक दूरी बनाये रखने पर बल भी दे रहे हैं ।

नई दिल्ली. कोविड 19 महामारी के चलते मिले ब्रेक के कारण भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर कार्ड से जादू की ‘ट्रिक्स’ करके अपना और प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं और सामाजिक दूरी बनाये रखने पर बल भी दे रहे हैं । दुनिया भर में कोविड 19 के चलते क्रिकेट गतिविधियां या तो रद्द कर दी गई हैं या स्थगित हैं ।

बीसीसीआई ने शनिवार को अय्यर का एक वीडियो ट्वीट किया जो अपनी बहन नताशा के साथ कार्ड का जादू दिखा रहे हैं ।

बीसीसीआई ने ट्वीट किया वीडियो 
बीसीसीआई ने ट्वीट किया ,‘‘ हमारे अपने जादूगर श्रेयर अय्यर घरों के भीतर रहने वाले इस दौर में हमारा मनोरंजन कर रहे हैं । सबके चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये धन्यवाद चैम्पियन ।’’ भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला रद्द हो गई है । इसके अलावा आईपीएल भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है ।

दुनिया भर में कोरोना वायरस से ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 11000 से अधिक जानें जा चुकी है । भारत में अभी तक 275 पाजीटिव मामले पाये गए हैं और चार की मौत हुई है ।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11