इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते नजर आए विराट कोहली, फैंस संग खूब क्लिक करवाई सेल्फी

Published : Jun 21, 2022, 02:07 PM IST
इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते नजर आए विराट कोहली, फैंस संग खूब क्लिक करवाई सेल्फी

सार

Virat Kohli spotted in England: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों मिशन इंग्लैंड पर अपनी टीम के साथ हैं। इस दौरान वह इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के खिलाड़ी इस समय विदेश दौरे पर हैं. जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) 1 टेस्ट मैच के साथ ही वनडे और टी-20 सीरीज ही खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli ) को इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं विराट कोहली का लंदन वाला स्वैग...

फैंस के साथ खिंचवा रहे सेल्फी
एक तरफ विराट कोहली अपनी टीम के साथ लीस्टर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। तो दूसरी ओर वह लंदन की गलियों का मजा लेते भी नजर आए। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में विराट इंडियन फैंस के साथ देखे जा सकते हैं.

कूल लुक में नजर आए कोहली
इन तस्वीरों में विराट कोहली के लुक की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम की विंटर जर्सी पहनी हुई है. इसके साथ ही वह हाथ में कॉफी और फोन पकड़े, कंधे पर बैठ टांगे और कानों में ईयर फोन लगाए नजर आ रहे हैं। उन्हें देख वहां मौजूद फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए। विराट ने भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया और उनके साथ खूब सारी फोटोज खिंचवाई।

16 जून को पहुंचे थे इंग्लैंड 
बता दें कि विराट कोहली टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। जबकि रोहित शर्मा 17 जून को इंग्लैंड पहुंचे। जहां टीम लीस्टर में अपने प्रैक्टिस मैच की तैयारी कर रही है। इसके बाद 1 से 5 जुलाई तक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। फिलहाल भारत 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है। वहीं इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने हैं।

ये भी देखें : पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो

पूर्व क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय व पावरोटी, कभी मैदान में उतरते ही विपक्षी टीम में मच जाती थी खलबली

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड