सूजी हुई आंखें और चेहरा बच्चे के बाद ऐसी हो गई युवराज सिंह की वाइफ की हालत, कभी आइटम सॉग्स पर करती थी डांस

Hazel keech latest photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस और दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने अपने बच्चे के जन्म के बाद अपनी तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क : प्रेगनेंसी के बाद अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे की परवरिश करते हुए मां को ना चैन की नींद मिलती है ना दिन का सुकून मिलता है। उसका पूरा दिन और रात से बच्चे की परवरिश में निकल जाता है। कुछ इसी तरह से बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की वाइफ हेजल कीच (Hazel keech) के दिन भी कट रहे हैं। ना ही उन्हें रात को नींद मिल रही है और ना ही दिन को चैन। दअसल, उन्होंने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है और अपने उस दर्द के बारे में बताया कि कैसे बच्चा होने के बाद हो एक-एक पल सोने के लिए तरस रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं हेजल कीच की यह फोटो...

ऐसी हो गई है हेजल की हालत 
हेजल कीच ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह काफी थकी हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, उनकी आंखें सूजी हुई है और चेहरा भी सूजा हुआ है। हालांकि, चेहरे पर एक स्माइल जरूर है। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि मम्मी को भी नींद की जरूरत होती है। इसके अलावा उन्होंने हैशटैग थकी हुई पर खुश, न्यू मम्मी, स्लीप डिप्रिवेशन जैसे # का इस्तेमाल किया।

Latest Videos

मिलिए ओरियन कीच सिंह से
बता दें कि इस साल 25 जनवरी 2022 को हेजल और युवराज सिंह को एक बेटा हुआ। जिसकी तस्वीर उन्होंने हाल ही में फादर्स डे के मौके पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में उनके साथ युवराज सिंह और उनका बच्चा भी नजर आ रहा है। उनके बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह (Orion keech Singh) है। जिसका नाम अभी टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने 30 नवंबर 2016 को शादी की थी और शादी के 6 साल बाद उन्हें पुत्र धन की प्राप्ति हुई है। ऐसे में हेजल अपना पूरा समय अपने बच्चे की परवरिश में ही लगा रही हैं। 

ऐसा रहा फिल्मी करियर
हेजल कीच बिर्टिश की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2007 में तमिल फिल्म बिल्ला से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें फिल्म बॉडीगार्ड के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने "Aa Ante Amalapuram" बॉलीवुड आइटम सॉग पर डांस भी किया है।

ये भी देखें : पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो

पूर्व क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय व पावरोटी, कभी मैदान में उतरते ही विपक्षी टीम में मच जाती थी खलबली

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा