ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी देखने को मिली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और उन्होंने विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला ऑस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री को भेंट किया है।
Virat Kohli Signed Bat. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला गिफ्ट किया है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। इस दौरान जयशंकर ने यह खास तोहफा दिया। दोनों नेताओं ने यह तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की और ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने स्पेशल गिफ्ट के लिए भारतीय विदेश मंत्री को धन्यवाद भी कहा।
उप-प्रधानमंत्री ने खुशी जताई
16 अक्टूबर से ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। विदेश मंत्री भी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और उन्होंने इस मौके पर शानदार गिफ्ट देकर ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम को हैरान कर दिया। उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर स्पेशल गिफ्ट के लिए थैंक्स कहा। साथ ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट के प्रेम का भी जिक्र किया। दोनों देशों सबसे ज्यादा प्रचलित खेल क्रिकेट है और यही वजह है कि मौजूदा समय में विराट कोहनी का साइन किया गया बल्ला गिफ्ट दिया गया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं।
गिफ्ट देखकर रह गए थे हैरान
ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने ट्विटर पर लिखा कि कैनबरा में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। कई चीजें जो हमें बांधती हैं, जिसमें क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार भी शामिल है। उन्होंने दिग्गज विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला देकर मुझे हैरान कर दिया है। वहीं एस जयशंकर ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। भारतीय विदेश मंत्री दोनों देशों के बीच कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने के लिए इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप से पहले 4 प्रैक्टिस मैच खेलेगी जिसमें 1 मैच उसने जीत लिया है। अभी तीन मैच और भी खेले जाने हैं।
यह भी पढ़ें