6 साल पहले सचिन संग खेला मैच साबित हुआ आखिरी, वापसी के रास्ते बंद हुए तो लेना पड़ा संन्यास

प्रज्ञान ओझा को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला। डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए चुके ओझा की गेंदबाजी एक्शन पर 2014 में शिकायत भी हुई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2020 7:19 AM IST

नई दिल्ली। भारत के एक और शानदार गेंदबाज का करियर समाप्त हो गया। ये गेंदबाज कोई और नहीं बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर प्रज्ञान ओझा हैं। छह साल पहले खेला गया टेस्ट मैच प्रज्ञान के करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ। आखिरी बार 2013 प्रज्ञान, सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में भारत की ओर से मैदान पर उतरे थे। 

प्रज्ञान बेहतरीन स्पिनर थे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर ने अपने छोटे टेस्ट करियर में महज 24 टेस्ट मैच खेलकर 113 विकेट हासिल किए। टीम इंडिया में वापसी के जब सारे रास्ते बंद हो गए तो प्रज्ञान ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने की अनाउंसमेंत कर दी। 

Latest Videos

प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया देशवासियों 
प्रज्ञान ओझा ने एक ट्वीट में अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "मैं अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले रहा हूं।" स्पिनर ने ट्वीट में यह भी कहा, "भारत के लिए इस लेवल पर खेलना मेरा हमेशा से सपना था। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि कितना खुशकिस्मत हूं कि मेरा सपना पूरा हुआ और मुझे देशवासियों का इतना प्यार और सम्मान मिला।"

आईपीएल में एक्शन पर लगा था बैन 
प्रज्ञान ओझा ने 23 टेस्ट मैच 2009 से 2013 के दौरान खेले। उन्हें एकदिवसीय मैचों में भी मौका मिला, लेकिन ये बेहद कम था। प्रज्ञा ने कुल 18 एक दिवसीय मैच खेले जिसमें 21 विकेट हासिल किए। प्रज्ञान ओझा को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला। डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए चुके ओझा की गेंदबाजी एक्शन पर 2014 में शिकायत भी हुई थी। जिसके बाद जांच हुई और 2015 में उनके गेंदबाजी एक्शन को फिर वैध ठहरा दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts