अश्विन ने रचा इतिहास, हरभजन और कुंबले जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Published : Nov 14, 2019, 05:12 PM ISTUpdated : Nov 14, 2019, 05:51 PM IST
अश्विन ने रचा इतिहास, हरभजन और कुंबले जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

सार

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। 

इंदौर. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। घरेलू मैचों में सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में अश्विन अब संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। अश्विन ने 42 मैचों में यह कारनामा किया है। मुरलीधरन को भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इतने ही मैच लगे थे।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय आक्रमण के सामने नहीं टिक सका और पूरी टीम सिर्फ 150 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। अश्विन ने ने दो विकेट लेकर मुरलीधरन की बराबरी कर ली। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक और महमुदुल्लाह अश्विन के शिकार बने।  

घरेलू मैदान पर सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

नाममैच
 मुथैया मुरलीधरन/ रविचंद्रन अश्विन  42
अनिल कुंबले  43
रंगना हेराथ   44
डेल स्टेन   49
हरभजन सिंह   51


हरभजन और कुंबले को छोड़ा पीछे
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अश्विन ने इसके साथ ही भारत में अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 42 टेस्ट मैच लिए हैं। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी 42 टेस्ट मैच में ही यह कीर्तिमान बनाया था। अपने घर में सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। अश्विन के अलावा अनिल कुंबले ने 43 मैचों में यह कारनामा किया था। श्रीलंका के ही रंगना हेराथ ने 44 मैचों में 250 विकेट लिए थे। डेल स्टेन 49 मैच और हरभजन सिंह 51 मैच भी इसी सूची में शामिल हैं।  
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा