अश्विन ने रचा इतिहास, हरभजन और कुंबले जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। 

इंदौर. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। घरेलू मैचों में सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में अश्विन अब संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। अश्विन ने 42 मैचों में यह कारनामा किया है। मुरलीधरन को भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इतने ही मैच लगे थे।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय आक्रमण के सामने नहीं टिक सका और पूरी टीम सिर्फ 150 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। अश्विन ने ने दो विकेट लेकर मुरलीधरन की बराबरी कर ली। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक और महमुदुल्लाह अश्विन के शिकार बने।  

Latest Videos

घरेलू मैदान पर सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

नाममैच
 मुथैया मुरलीधरन/ रविचंद्रन अश्विन  42
अनिल कुंबले  43
रंगना हेराथ   44
डेल स्टेन   49
हरभजन सिंह   51


हरभजन और कुंबले को छोड़ा पीछे
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अश्विन ने इसके साथ ही भारत में अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 42 टेस्ट मैच लिए हैं। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी 42 टेस्ट मैच में ही यह कीर्तिमान बनाया था। अपने घर में सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। अश्विन के अलावा अनिल कुंबले ने 43 मैचों में यह कारनामा किया था। श्रीलंका के ही रंगना हेराथ ने 44 मैचों में 250 विकेट लिए थे। डेल स्टेन 49 मैच और हरभजन सिंह 51 मैच भी इसी सूची में शामिल हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP