हिंदुस्तानी ड्राइवर ने नहीं लिया पाक खिलाड़ियों से किराया, तो बदले में क्रिकेटर्स ने दी सौगात

दरअसल कहानी ऐसी है कि 5 पाक खिलाड़ी कहीं खाना खाना चाहते थे इसलिए वह ब्रिस्बेन में होटल से बाहर रेस्टोरेंट जाने के लिए निकले उन्होंने कैब बुक की थी। तब उन्हें एक हिंदुस्तानी ड्राइवर मिला जो उन्हें खाने के लिए इंडियन रेस्टोरेंट में ले गया था।

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक भारतीय ड्राइवर की जिंदादिली की कहानी वायरल हो रही है। इस स्टोरी को सुनकर लोग हैरान हैं कि एक टैक्सी ड्राइवर ने लाखों-करोड़ों कमाने का एक बड़ा मौका यूं ही जाने दिया।

शाहीन शाह अफरीदी, यासिर शाह और नसीम शाह जैसे बड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर के की दरियादिली देख हैरान रह गए। ड्राइवर ने खिलाड़ियों को ब्रिस्बेन में छोड़ा था लेकिन उनसे किराए के पैसे लेने से इंकार कर दिया।

Latest Videos

रेडियो होस्ट ने शेयर की कहानी-

एबीसी रेडियो होस्ट एलिसन मिशेल ने यह कहानी अपने एक शो में सुनाई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के साथ शो होस्ट किया था जिसमें भारतीय टैक्सी ड्राइवर के बारे में बताया कि जिसे 5 पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ डिनर करने का मौका मिलने मिला था।

मिशेल को ड्राइवर ने खुद बताया था, वह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खिलाड़ियों को छोड़कर लौटा था। सवारी के दौरान उसने खिलाड़ियों से किराया लेने से मना कर दिया था तो बदले में पाक क्रिकेटर्स ने ड्राइवर को डिनर पर आमंत्रित कर दिया था।

इंडियन रेस्टोरेंट ले गया ड्राइवर-

दरअसल कहानी ऐसी है कि 5 पाक खिलाड़ी कहीं खाना खाना चाहते थे इसलिए वह ब्रिस्बेन में होटल से बाहर रेस्टोरेंट जाने के लिए निकले उन्होंने कैब बुक की थी। तब उन्हें एक हिंदुस्तानी ड्राइवर मिला जो उन्हें खाने के लिए इंडियन रेस्टोरेंट में ले गया था। इसके बाद ड्राइवर ने खिलाड़ियों के सम्मान में उनसे कैब का किराया लेने से मना कर दिया। बदले में खिलाड़ियों ने ड्राइवर को अपने साथ डिनर करवाकर इस एहसान को उतार दिया। 

एलिसन के कहानी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान