न्यूजीलैंड दौरे से पहले मुश्किल में फंसी भारतीय टीम, टूर से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी

Published : Jan 21, 2020, 06:08 PM IST
न्यूजीलैंड दौरे से पहले मुश्किल में फंसी भारतीय टीम, टूर से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी

सार

ईशांत के अलावा ओपनर शिखर धवन कंधे की चोट के चलते पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। 

नई दिल्ली. भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में चोट के कारण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से टीम से बाहर हो गये है। इशांत को यह चोट सोमवार को रणजी ट्राफी मैच में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर में लगी। ईशांत के अलावा ओपनर शिखर धवन कंधे की चोट के चलते पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। भारत को न्यूजीलैंड से 21 से 25 फरवरी तक तथा 29 फरवरी से चार मार्च तक न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम चोट से जूझ रही है और उसके दो अहम खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं। 

न्यूजीलैंड टूर से बाहर हुए इशांत 
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के महासचिव विनोद तिहाड़ा ने बताया, "इशांत के टखने में तीसरे ग्रेड की चोट है जो गंभीर है। उन्हें छह सप्ताह के लिए आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गयी है। यह बड़ा झटका है।" डीडीसीए के एक अन्य अधिकारी ने कहा, "इशांत की एमआरआई रिपोर्ट आ गयी है। किस्मत अच्छी है कि उनके टखने में फ्रैक्चर नहीं आया है। वह जब ठीक से चलने की स्थिति में होंगे तो एनसीए के लिए रवाना होंगे।"

बीसीसीआई ने हालांकि इस मामले में अभी कोई बयान जारी नहीं किया है । बीसीसीआई इसकी पुष्टि खुद से जांच करने के बाद करेगा।

नवदीप सैनी को मिल सकता है मौका 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "बीसीसीआई में एक मानक संचालन प्रक्रिया है और हम फिर से उसकी एमआरआई करेंगे ताकि चोट की गंभीरता का पता लगाया जा सके और उसके रिहैबिलिटेशन पर फैसला किया जा सके।" भारत के लिए 96 टेस्ट खेलने वाला यह गेंदबाज अगर समय पर फिट नहीं होता है तो उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

T-20 सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं धवन 
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में पांच मैचों की T-20 सीरीज पहले ही बाहर हो चुके हैं। धवन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरूआत करने भी नहीं उतरे थे । उनका एक्सरे कराया गया था ।

शिखर की जगह राहुल ने की थी ओपनिंग
उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया । धवन आस्ट्रेलियाई पारी में पूरे समय क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे । इससे पहले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर उनकी पसलियों पर लगा था । वह पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से भी बाहर रहे थे । अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण उन्हें 2019 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था ।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20: सीरीज का फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद में होगी आर-पार की जंग
दोहरी बीमारी से जूझ रहे युजवेंद्र चहल, जानिए कितना खतरनाक है डेंगू-चिकनगुनिया