धोनी के संन्यास की अटकलों के बीच बोले शोएब अख्तर, भारत को मिल गया है नया फिनिशर

Published : Jan 21, 2020, 05:33 PM ISTUpdated : Jan 21, 2020, 05:34 PM IST
धोनी के संन्यास की अटकलों के बीच बोले शोएब अख्तर, भारत को मिल गया है नया फिनिशर

सार

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत को माही का विकल्प मिल गया है।   

नई दिल्ली. BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बाद धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने उनकी वापसी को लेकर कहा था कि IPL में अच्छा प्रदर्शन करने पर T-20 टीम में उनको मौका दिया जा सकता है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि धोनी खुद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहते हैं। वो अब सिर्फ IPL में ही खेलते नजर आएंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत को माही का विकल्प मिल गया है। 

भारतीय बैटिंग लाइनअप में है गहराई 

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मनीष पांडे धोनी की जगह टीम इंडिया में फिनिशर का किरदार निभा सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने कहा "हिंदुस्तान को आखिर धोनी का रिप्लेसमेंट मिल गया। उन्हें मनीष पांडे के रूप में सही खिलाड़ी मिला है। श्रेयस अय्यर भी एक कम्पलीट खिलाड़ी दिखते हैं और ये दोनों मिलकर भारतीय बैटिंग लाइनअप में गहराई लाते हैं।"

मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर पर शोएब को भरोसा 

अय्यर और पांडे की प्रेसर सोखने की क्षमता पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा "ये खिलाड़ी बड़े नामों की चिंता नहीं करते हैं। इसी वजह से बड़ी और अहम पारियां खेलने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह बहुत बढ़िया सीरीज थी हर खिलाड़ी का चरित्र सामने आया। खिलाड़ी ने लड़ने का जज्बा दिखाया। पारी खत्म होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए भी मनीष और अय्यर अपनी बैटिंग को लेकर बात कर रहे थे। इन खिलाड़ियों को खेल की समझ है। ये क्रिकेट को लेकर बात करते रहते हैं।"

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20: सीरीज का फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद में होगी आर-पार की जंग
दोहरी बीमारी से जूझ रहे युजवेंद्र चहल, जानिए कितना खतरनाक है डेंगू-चिकनगुनिया