लगातार तीसरा टेस्ट पारी के अंतर से जीता भारत, बांग्लादेश को इनिंग और 130 रनॉ से हराया

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश कों पारी और 130 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। 

इंदौर. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश कों पारी और 130 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 243 रनों की लाजवाब पारी खेली। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए। इससे पहले मैच के तीसरे दिन  टीम इंडिया ने 493 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस वक्त तक भारत के 6 विकेट गिरे थे। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इस आधार पर भारत को पहली पारी में 343 रन की बढ़त मिली है। 

भारत की ओर से सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल ने 243 रन की पारी खेली। हालांकि, इस मैच में ओपनर रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मयंक अग्रवाल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 और अजिंक्य रहाणे ने 86 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने नाबाद रहते हुए उपयोगी 60 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से अबु जावेद ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा मेंहदी हसन और इबादत हुसैन को 1-1 विकेट मिला।

Latest Videos

150 रन पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी 
बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जा रहा ये पिच बांग्लादेश के लिए खराब साबित हुआ। मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पारी महज 58 ओवर में सिमट गई। बांग्लादेश ने 150 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहमान (43) ने बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

तेज गेंदबाजों के सामने ढेर हुई बांग्लादेश की बल्लेबाजी
पूरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके। उनके अलावा इशांत शर्मा ने 3,उमेश यादव 4 और आर अश्विन ने 5 विकेट लिए। 

मयंक ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड 
इंदोर टेस्ट में अपनी शानदार पारी के दौरान मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मयंक ने सिर्फ 12 पारियों में दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया, जबकि डॉन ब्रैडमैन ने 13 पारियों में दूसरा दोहरा शतक लगाया था। इसके बावजूद मयंक भारत के विनोद कांबली से पीछे रह गए। कांबली ने सिर्फ 5 पारियों में ही दो दोहरे शतक जड़ दिए थे। 

सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अश्विन ने इसके साथ ही भारत में अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 42 टेस्ट मैच लिए हैं। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी 42 टेस्ट मैच में ही यह कीर्तिमान बनाया था। अपने घर में सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। अश्विन के अलावा अनिल कुंबले ने 43 मैचों में यह कारनामा किया था। श्रीलंका के ही रंगना हेराथ ने 44 मैचों में 250 विकेट लिए थे। डेल स्टेन 49 मैच और हरभजन सिंह 51 मैच भी इसी सूची में शामिल हैं।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज