IndVsEng Match Preview- तीसरी बार मोटेरा में टकराएंगे भारत और इंग्लैंड, अब तक रहा भारतीयों को पड़ला भारी

Published : Feb 23, 2021, 04:37 PM ISTUpdated : Feb 23, 2021, 04:38 PM IST
IndVsEng Match Preview- तीसरी बार मोटेरा में टकराएंगे भारत और इंग्लैंड, अब तक रहा भारतीयों को पड़ला भारी

सार

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है।  इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर 2 बार भिड़ चुकी हैं।  दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला गया था। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया था। दूसरा मैच 2012 में हुआ था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (motera stadium) में खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, जो दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए खास तरह की तैयारियां भी की जा रही हैं। बता दें कि इस स्टेडियम के रेनोवेशन के बाद यहां कोई पहला मैच खेला जाएगा, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। वैसे तो इस विशाल स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं, लेकिन कोविड के चलते यहां 55 हजार लोगों को मैच देखने की अनुमति दी गई है। 

मोटेरा में तीसरी बार आमने-समाने होंगे भारत-इंग्लैंड
रेनोवेशन के बाद भले ही यहां कोई पहला मैच होने वाले है, लेकिन इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर 2 बार भिड़ चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला गया था। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं, इसके बाद दूसरा मैच 2012 में हुआ था, जिसमें चेतेश्वर पुजारे में शानदार डबल सेंचुरी मारी थी। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। अब एक बार फिर भारत और इंग्लैंड अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आमने-समाने होंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम किसपर भारी पड़ेगी।

टेस्ट मैचों में रहा भारत का पड़ला भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच इंडिया में अब तक हुए कुल 62  टेस्ट मैच हुए है। जिसमें से भारत ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, तो 14 टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है और 28 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। हाल ही में दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा भारी है। इसके अलावा विदेशी जमीन पर दोनों टीमों के बीच कुल 122 मैच हुए है, जिसमें भारत ने 26 और इंग्लैंड ने 47 मैच जीते हैं। वहीं, 49 मैच ड्रॉ हुए है।

मोटेरा स्टेडियम की खासियत
अहमदाबाद का सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की खास बात ये है कि स्टेडियम में कहीं से बैठकर भी मैच देखा जाए तो विजन एकदम क्लियर होगा, क्योंकि मैदान के बीच में एक भी पिलर या अन्य कोई अड़चन नहीं है। इस स्टेडियम में अलग-अलग प्रकार की 11 पिचें हैं, जिसमें से 5 में लाल मिट्टी और 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। खिलाड़ियों की सहुलियत के लिए यहां चार ड्रेसिंग रूम भी बनाए गए है। स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स लगाई गई है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में बने इस स्टेडियम में एक साथ 1.10 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं। वीआईपी गेस्ट के लिए मोटेरा स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं।

पहली बार मैदान पर उतरेंगे ये भारतीय खिलाड़ी
मौजूदा भारतीय टीम के सिर्फ 4 खिलाड़ी विराट कोहली, इशांत शर्मा, आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा इस मैदान पर पहले भी खेल चुके हैं। दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरेंगे। इनके अलावा मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल शर्मा  और कुलदीप यादव भी पहली बार मोटेरा के मैदान पर खेलने आएंगे।

भारत के संभावित प्लेइंग इलवेन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा।

इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन
डोम सिबली, ज़क क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, ओली पोप, बेन फॉक्स, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन।

यहां देखें भारत-इंग्लैंड का तीसरा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से 28 फरवरी तक अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार नेटवर्क पर होगी।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल