IPL 2020: नवंबर में बंद होगी ट्रेडिंग विंडो, इस साल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी

आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को पहली बार कोलकाता में  होगी।

नई दिल्ली(New Delhi). आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को पहली बार कोलकाता में  होगी। कोलकाता बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के को-ओनरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मेजबान शहर है। अब तक अधिकांश बार खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में ही हुई है।

खिलाड़ियों की ‘ट्रेडिंग विंडो’ अभी खुली हुई है जो 14 नवंबर को बंद होगी। इस दौरान टीमें अपने खिलाड़ियों की अदला बदली करने के अलावा अपने खिलाड़ी को दूसरी टीम को बेंच सकती हैं।

Latest Videos

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार फ्रेंचाइजियों को नीलामी की जानकारी सोमवार को दी गई। आईपीएल 2019 की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी को 82 करोड़ दिए गए थे, जबकि 2020 के सत्र के  लिए 85 करोड़ रुपय दिए हैं।  फ्रेंचाइजी टीमों को 2020 की अपनी टीमें तैयार करने के लिए 85 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि के अलावा पिछले सत्र की बची राशि भी होगी।

दिल्ली कैपिटल के पास सबसे अधिक 8 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि शेष बची है, जबकि राजस्थान रायल्स के पास 7 करोड़ 15 लाख रुपये हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नीलामी में 6 करोड़ पांच लाख रुपये के साथ उतरेगी।

अगले साल फ्रेंचाइजियों के भंग होने से पहले इस साल होने वाली नीलामी अंतिम होगी। इसके बाद 2021 की टीमों के लिए नई भव्य नीलामी होगी। टी20 लीग आईपीएल का आयोजन हर साल अप्रैल और मई में किया जाता है।

आईपीएल 2020 के लिए फ्रेंचाइजियों के पास शेष बची राशि है:

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल