अड़ंगे पर अड़ंगा; अब ब्रॉडकास्टर्स के नाखुश होने की चर्चाएं, आखिर कब होगा आईपीएल 2020?

Published : Jul 20, 2020, 05:50 PM IST
अड़ंगे पर अड़ंगा; अब ब्रॉडकास्टर्स के नाखुश होने की चर्चाएं, आखिर कब होगा आईपीएल 2020?

सार

बीसीसीआई के शेड्यूल का विरोध करने वालों का कहना है कि इस बार आईपीएल में दोपहर के मैच अधिक होंगे, जो रेटिंग को प्रभावित करेंगे। स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए खरीदे हैं। स्टार को इस साल आईपीएल से 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करने की उम्मीद है।  

स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन हर हाल में कराना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के लिए 26 सितंबर से 8 नवंबर तक का संभावित शेड्यूल तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन यूएई में कराना चाहेगी। लेकिन, यह भी बात सामने आ रही है कि स्टार इंडिया समेत कुछ ब्रॉडकास्टर्स इस शेड्यूल से खुश नहीं है। वे चाहते हैं कि आईपीएल 14 नवंबर को दिवाली के सप्ताह के अंत में समाप्त हो। कारण विज्ञापनों के लिए स्टार इंडिया दिवाली के सप्ताह का अच्छे से उपयोग करना चाहता है।

स्टार के पास है ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 
बीसीसीआई के शेड्यूल का विरोध करने वालों का कहना है कि इस बार आईपीएल में दोपहर के मैच अधिक होंगे, जो रेटिंग को प्रभावित करेंगे। स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए खरीदे हैं। स्टार को इस साल आईपीएल से 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने कही ये बातें 
बीते कुछ वर्षों में दिवाली का प्रारूप बदल गया है और बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की रेंटिंग्स इन सप्ताह में अब ज्यादा खास नहीं रहती और यही कारण है कि भारतीय टीम को दिवाली ब्रेक दिया जाता है, ताकि वह अपने परिवारों के साथ समय बिता सकें। वहीं, इस संबंध में जब एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर आखिरी सप्ताह दिवाली के सप्ताह से जुड़ता तो इससे स्टार इंडिया को निश्चित फायदा होता। लेकिन तारीखों से फ्रेंचाइजियों को मतलब नहीं है।

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026 Live Streaming: आईपीएल का नीलामी लाइव कहां देखें?
अपने काम को सेवा समझिए... प्रेमानंद महाराज ने क्या दी विराट-अनुष्का को सलाह?