अड़ंगे पर अड़ंगा; अब ब्रॉडकास्टर्स के नाखुश होने की चर्चाएं, आखिर कब होगा आईपीएल 2020?

बीसीसीआई के शेड्यूल का विरोध करने वालों का कहना है कि इस बार आईपीएल में दोपहर के मैच अधिक होंगे, जो रेटिंग को प्रभावित करेंगे। स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए खरीदे हैं। स्टार को इस साल आईपीएल से 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करने की उम्मीद है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2020 12:20 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन हर हाल में कराना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के लिए 26 सितंबर से 8 नवंबर तक का संभावित शेड्यूल तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन यूएई में कराना चाहेगी। लेकिन, यह भी बात सामने आ रही है कि स्टार इंडिया समेत कुछ ब्रॉडकास्टर्स इस शेड्यूल से खुश नहीं है। वे चाहते हैं कि आईपीएल 14 नवंबर को दिवाली के सप्ताह के अंत में समाप्त हो। कारण विज्ञापनों के लिए स्टार इंडिया दिवाली के सप्ताह का अच्छे से उपयोग करना चाहता है।

स्टार के पास है ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 
बीसीसीआई के शेड्यूल का विरोध करने वालों का कहना है कि इस बार आईपीएल में दोपहर के मैच अधिक होंगे, जो रेटिंग को प्रभावित करेंगे। स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए खरीदे हैं। स्टार को इस साल आईपीएल से 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करने की उम्मीद है।

Latest Videos

अधिकारियों ने कही ये बातें 
बीते कुछ वर्षों में दिवाली का प्रारूप बदल गया है और बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की रेंटिंग्स इन सप्ताह में अब ज्यादा खास नहीं रहती और यही कारण है कि भारतीय टीम को दिवाली ब्रेक दिया जाता है, ताकि वह अपने परिवारों के साथ समय बिता सकें। वहीं, इस संबंध में जब एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर आखिरी सप्ताह दिवाली के सप्ताह से जुड़ता तो इससे स्टार इंडिया को निश्चित फायदा होता। लेकिन तारीखों से फ्रेंचाइजियों को मतलब नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts