धोनी पर भारी पड़े ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स ने CSK को 7 विकेट से हराया, धवन-शॉ ने लगाई फिफ्टी

Published : Apr 10, 2021, 03:04 PM ISTUpdated : Apr 10, 2021, 11:32 PM IST
धोनी पर भारी पड़े ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स ने CSK को 7 विकेट  से हराया, धवन-शॉ ने लगाई फिफ्टी

सार

 लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान में दिखाई दिए सुरेश रैना ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। सुरेश रैना ने इस सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। सुरेश रैना बैटिंग करने के लिए उस समय मैदान में आए थे जब टीम के 7 रन पर दो विकेट गिर गए थे।

स्पोर्टस डेस्क: IPL के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है। दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हराकर मैंच अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने फिफ्टी लगाई। पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 72 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए। वहीं, शिखर धवन ने 54 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 10 चौके लगाए। 

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

पहले मैच में जीत
दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान ऋषभ पंत को अपने पहले ही मैच में जीत मिली। बतौर कप्तान ऋषभ पंत का यह पहला मैच था। चेन्नई सुपर किग्स की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए जबकि एक विकेट ड्वेन ब्रावो को मिला। 

लगातार तीसरी जीत
दिल्ली की चेन्नई के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है। पिछले सीजन में दिल्ली ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 मैच खेले थे और दोनों में ही दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली थी।

CSK की खराब शुरुआत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 7 रन पर लगातार 2 ओवर में 2 विकेट गंवाए। आवेश खान ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। वहीं क्रिस वोक्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। सुरैना रैना और मोइन अली ने पारी को संभाला। सुरेना रैना ने इस सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। सुरेश रैना ने 26 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और तीन चौके लगाए।

वहीं, अंतिम ओवरों में सै करन और रवीन्द्र जड़ेजा ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। सैम करन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए। जबकि जडेजा ने 17 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से क्रिस वोग्स और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्वनी सबसे मंहगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवरों में 47 रन देकर 1 विकेट लिया। 

CSK तीन बार की चैंपियन
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। दूसरी तरफ ऋषभ पंत के नेतृत्व में दिल्ली पहली ट्रॉफी जीतने के मकसद से इस सीजन में उतरी है।

4 खिलाड़ी आज का मैच नहीं खेलें
4 बड़े नाम आज का मुकाबले में नहीं दिखे। उनमें 3 दिल्ली कैपिटल्स के हैं और 1 चेन्नई सुपर किंग्स के। इनमें 3 खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी हैं, जबकि एक भारतीय। दिल्ली की तरफ से एनरिक नॉर्खिया और रबाडा 6 अप्रैल को ही इंडिया पहुंचे हैं। जिस कारण वो अभी क्वारंटीन हैं। वहीं अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित हो चुके थे। हालांकि उनकी दो टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है पर अभी खेलने के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे।  CSK की तरफ से लुंगी नगीदी मैच नहीं खेलेंगे वो अभी क्वारंटीन में हैं।

प्लेइंग इलेवन
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
दिल्ली: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, टॉम करन, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, अजिंक्य रहाणे, क्रिस वोक्स, आवेश खान मार्कस स्टोइनिस और शिमरॉन हेटमायर।

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट