IPL2021 के लिए इस दिन दुबई रवाना होगी Delhi Capitals, कप्तानी को लेकर टीम में बड़ी समस्या

Published : Aug 19, 2021, 11:58 AM IST
IPL2021 के लिए इस दिन दुबई रवाना होगी  Delhi Capitals, कप्तानी को लेकर टीम में बड़ी समस्या

सार

आईपीएल (IPL2021) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) शनिवार को यूएई (UAE) के लिए रवाना होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोनावायरल के कारण स्थगित हुआ आईपीएल का सीजन सितंबर से यूएई में दोबारा शुरू होने वाला है। जिसके लिए आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को यूएई के लिए रवाना होगी। टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले से ही फिटनेस कोच के साथ दुबई में हैं और बाकी टीम दिल्ली में सारे प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद यूएई की उड़न भरेगी। 

दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने बताया कि 'टीम आईपीएल 2021 के लिए शनिवार तड़के यूएई के लिए रवाना होगी। टीम घरेलू खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ दिल्ली से उड़ान भरेगी। खिलाड़ी पहले से ही दिल्ली में क्वारंटीन में हैं और इसके बाद उन्हें एक सप्ताह के लिए यूएई में क्वारंटीन किया जाएगा। क्वारंटाइन के बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।'

हालांकि टीम के सामने अभी भी कप्तानी का मुद्दा है। पिछले साल शोल्डर इंजरी के कारण श्रेयस अय्यर ने बीच में आईपीएल का सीजन छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया और प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर पहुंची। अब अय्यर के स्वस्थ होने के बाद टीम को फैसला करना है, कि पंत या अय्यर में से बाकि के मैचों में कौन कप्तानी करेगा। 

बता दें कि मुंबई इंडियंस और सीएसके आईपीएल 2021 के लिए यूएई पहुंच गए हैं। 14वां सीजन, जिसे इस साल मई में COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई के बीच एक ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ फिर से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद पत्नी संग इस तरह सेलीब्रेट करने पहुंचे कप्तान Virat Kohli, फोटो वायरल

Rahul Dravid ने लिया बड़ा फैसला- नहीं बनेंगे टीम इंडिया के कोच ! कौन लेगा रवि शास्त्री की जगह

ब्रालेट फोटोशूट करवाकर फिर ट्रोल ही मोहम्मद शमी की वाइफ, फैंस बोले- 'मुसलमानों के नाम पर बदनाम हो तुम'

PREV

Recommended Stories

क्रिकेट से संन्यास के बाद शिखर धवन की नई पारी, गर्लफ्रेंड सोफी शाइन कौन, जिनसे की सगाई
सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी के करीब विराट कोहली