फरवरी में इस दिन हो सकती है IPL2021 की नीलामी, सीजन की तारीख और जगह भी की जाएगी घोषित

बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा कि 18 फरवरी को चेन्नई आईपीएल की नीलामी हो सकती है। पहले ये नीलामी फरवरी के दूसरे हफ्ते में होनी थी, लेकिन अब इसे तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। पिछले बार की तरह इस बार भी ये एक मिनी ऑक्शन (Mini auction) होगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार आईपीएल हमेशा की तरह अप्रैल में शुरू हो जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा कि 18 फरवरी को चेन्नई आईपीएल की नीलामी हो सकती है। पहले ये नीलामी फरवरी के दूसरे हफ्ते में होनी थी, लेकिन अब इसे तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। पिछले बार की तरह इस बार भी ये एक मिनी ऑक्शन (Mini auction) होगा। हाल ही में आईपीएल की सभी आठ फ्रेंचाइजी ने 20 जनवरी को रिटेन और रिलीज (Released and Retained) खिलाड़ियों की सूची भी जारी की थी।

भारत में ही IPL करवाना चाहते हैं बीसीसीआई अध्यक्ष
कोरोना महामारी के कारण पिछली बार आईपीएल का 13वां सीजन 19 सिंतबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में हुआ था। इस बार आईपीएल कहां होगा इसे लेकर फैसला मिनी ऑक्शन में किया जाएगा। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो टूर्नामेंट देश में ही कराया जाएगा। साथ ही सरकार ने मंजूरी दी तो 50% फैंस को स्टेडियम में एंट्री दी जा सकती है।

Latest Videos

हाल ही में रिलीज किए गए ये खिलाड़ी
आईपीएल की 8 टीमों ने 20 जनवरी को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 196.6 करोड़ रुपए की कीमत के 57 खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज किया। वहीं, 483.39 करोड़ रुपए की कुल कीमत के 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया। इस हिसाब से IPL2021 के ऑक्शन में खर्च करने के लिए टीमों के पास 196.6 करोड़ रुपए होंगे। आइए आपको बताते हैं किस टीम के पास कितने पैसे बचे हैं...

चैन्नई सुपर किंग्स
सीएसके ने अपने 18 प्लेयर्स को वापस टीम में जगह दी है। वहीं 6 खिलाड़ियों को बाहर किया है। इसके साथ उनके पर्स की रकम बढ़कर 22.9 करोड़ रुपए हो गई है। सीएसके अभी 7 खिलाड़ी और अपनी टीम में ले सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 
आरसीबी ने अपने सबसे ज्यादा 10 प्लेयर्स को रिलीज किया है। वहीं 12 प्लेयर्स रिटेन किए गए है। इसके साथ ही 13 स्लॉट अब भी उनके पास खाली है और पर्स में 35.7 करोड़ रुपए बाकी हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब 
पंजाब ने 16 प्लेयर्स रिटेन किए, जबकि 9 को रिलीज किया है। इसके साथ उनके पर्स में 53.2 करोड़ रुपए बचे हैं और अभी 9 खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

मुंबई इंडियंस 
इस बार मुंबई ने 18 प्लेयर्स रिटेन किए और 7 को रिलीज किया। अभी भी टीम में 7 प्लेयर्स की जगह खाली है। वहीं पर्स में 15.35 करोड़ रुपए बाकी हैं।

राजस्थान रॉयल्स 
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार चौंकाने वाले नामों को टीम से बाहर किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ ही 8 लोगों को रिलीज किया गया, जबकि 17 खिलाड़ी रिटेन किए गए। फिलहाल टीम में 8 खिलाड़ियों की जगह खाली है और पर्स में 34.85 करोड़ रुपए बचे हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स
केकेआर ने 18 प्लेयर्स रिटेन किए, जबकि 6 को रिलीज किया है। स्लॉट में 7 खिलाड़ी और बचे है और पर्स में 10 करोड़ रुपए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद 
एसआरएच ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, वहीं, 21 प्लेयर्स रिटेन किए। टीम के पास 4 प्लेयर्स की जगह ही खाली है और पर्स में 10.75 करोड़ रुपए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स 
दिल्ली की टीम ने 19 प्लेयर्स रिटेन किए और 6 को रिलीज किया। इसके साथ ही टीम के पास 12.8 करोड़ रुपए बचे है और 6 प्लेयर्स की जगह बाकी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde