मुंबई इंडियंस 19 सितंबर 2021 से आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज करने वाली है। फिलहाल की टीम 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के लिए 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है। टीम का पहला मैच 3 बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रविवार को होने वाला है। इससे पहले ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम सीक्रेट के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह यह भी बता रहे हैं कि, किस तरह उनकी फेवरेट डिश के चलते मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों का पेट खराब हो जाता है और उन्हें हॉस्पिटल भागना पड़ता है। आपको भी दिखाते हैं कप्तान का यह वीडियो, जिसमें वह अपनी फेवरेट डिश और ड्रेसिंग रूम मेमोरी शेयर करते नजर आ रहे हैं...
वायरल वीडियो- (साभार- इंस्टाग्राम)
इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो its indian cricket team07 फैन पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं और एक सवाल के जवाब पर वह कह रहे हैं कि, पहले पैसों की कमी के चलते पहले उन्हें क्रिकेट मैदान पर सिर्फ वडापाव, सेव पूरी ही खाने को मिलता था। जब वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए तो जाहिर सी बात है कि वहां पर हाई प्रोटीन और लो कार्ब खाना खिलाड़ियों को दिया जाता है लेकिन हर सीजन में एक दिन रोहित शर्मा टीम के लिए ऐसा रखते हैं जहां पर ड्रेसिंग रूम में पानी पूरी से लेकर वडापाव और सेव पूरी तक सभी खिलाड़ी जी भर कर खाते हैं।
इस वीडियो के एक पार्ट में रोहित शर्मा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके इस डिसीजन के चलते कई फॉरेन प्लेयर्स को हॉस्पिटल भी भागना पड़ता है, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों को तीखा खाना सूट नहीं करता है। ऐसे में जब वह इंडियन स्ट्रीट फूड बड़े चाव से खाते हैं, तो बाद में पेट खराब होने के चलते उन्हें हॉस्पिटल भागना पड़ता है।
यह तो हो गया मुंबई इंडियंस के कप्तान और उनके ड्रेसिंग रूम का एक सीक्रेट। ऐसे ही और भी कई सीक्रेट हम आपके लिए लेकर आएंगे और आपको दिलचस्प किस्से बताते रहेंगे। वैसे मुंबई इंडियंस 19 सितंबर 2021 से आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज करने वाली है। फिलहाल की टीम 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें- घर पर झटपट बनाएं मुंबई स्टाइल वडा पाव, ठेले वाले भैया की आ जाएगी याद
कभी ऐसे दिखते थे लिटिल मास्टर के लाल, ऐसे बदला अपना लुक-देखें तस्वीरें...