चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2021 (IPL) के पहले क्वालिफायर (First Qualifier) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी की। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Captain Rishabh Pant) अच्छे टच में दिखे। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया कि हर कोई हैरान रह गया। पंत ने अपनी पारी के दौरान एक हाथ से ही छक्का जड़ दिया, जो करीब 86 मीटर दूर जा गिरा।
दुबई। IPL-2021 का पहला क्वालिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के कैप्टन एमएस धोनी (Captain MS Dhoni)ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172/5 का स्कोर बनाया। फाइनल में पहुंचने के लिए सीएसके (CSK) को 173 रन बनाने होंगे। इस पूरी पारी में दिल्ली के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) छाए रहे। शॉ ने 34 गेंद पर 60 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 3 छक्के जड़े। जबकि पंत ने 35 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए और 3 चौके, 2 छक्के जड़े। वे क्रीज पर एकदम सेट नजर आए और लंबे-लंबे शॉट्स लगाते देखे गए। उन्होंने 5वें विकेट के लिए शिमरोन हेटमायर के साथ 50 गेंदों पर 83 रन जोड़े।
शार्दुल ठाकुर के आखिरी ओवर से पंत ने 8 रन बटोरे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 18.4 ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद हेटमायर ने जडेजा को कैच थमाया। हेटमायर 24 गेंदों में 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इससे पहले 13.2 ओवर में मोइन अली की गेंद पर हेटमायर ने लंबा सिक्स लगाकर दिल्ली के 100 रन पूरे किए। 10.2 ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने फाफ डुप्लेसी को कैच थमाया। शॉ 60 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। यह दिल्ली को बहुत बड़ा झटका लगा था। एक छोर से लगातार विकेट गिरने की वजह से शॉ पर दबाव बढ़ रहा था और इसी वजह से अपना विकेट गंवा बैठे।
IPL 2021, CSK vs DC: आमने-सामने होंगे 'गुरु-चेला', जीतने वाली टीम जाएगी सीधे फाइनल
शॉ ने 27 गेंदों में अर्धशतक बनाया
इससे पहले 9.4 ओवर में मोईन अली के स्पिन जाल में अक्षर पटेल फंस गए। अक्षर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली को लगने वाला ये तीसरा झटका था। कप्तान पंत की अक्षर को ऊपर बैटिंग कराने की रणनीति फिलहाल काम नहीं आई। 8.2 ओवर में जडेजा की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने जोरदार चौका लगाकर 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं, 5.3 ओवर में जोश हेजवलुड की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने ऋतुराज गायकवाड़ को कैच थमा दिया था। अय्यर सिर्फ 1 रन ही बना सके।
धोनी को शॉ का कैच ड्रॉप करना भारी पड़ा
5 ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर में शॉ ने दो छक्के लगाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान धोनी ने शॉ को कैच ड्रॉप कर दिया। ये गलती बाद में सीएसके के लिए भारी पड़ी। इससे पहले 3.2 ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर शिखर धवन ने धोनी को कैच थमाया। वे 7 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना सके। 3 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बना लिए थे। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर ओपनिंग में उतरी थी। चेन्नई ने इस सीजन पांच मैचों में रनों का पीछा किया है और सारे ही जीते हैं।