PBKS vs DC: दिल्ली ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची DC

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। केएल राहुल के बीमार होने के कारण मयंक की कप्तानी में सीजन का पहला मैच खेल रही पंजाब टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2021 9:56 AM IST / Updated: May 02 2021, 11:49 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 8 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 167 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.4 ओवर में ही 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

पंजाब को सीजन में दूसरी बार हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पंजाब टीम को दूसरी बार हराया है। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। तब भी पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 18.2 ओवर में ही 198 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था।

धवन ने खेली बेहतरीन पारी 
167 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 63 रन बनाए। हरप्रीत बरार ने पृथ्वी शॉ को 39 रन पर क्लीन बोल्ड किया। शिखर धवन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। आखिर में धवन और शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद रहते मैच जिताया। हेटमायर ने बॉल पर 16 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका जड़ा। वहीं धवन ने 47 गेंदों में दो सिक्स और 6 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। हरप्रीत बरार ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।  

मयंक ने की कप्तानी
पंजाब किंग्स ने 6 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए। बीमार लोकेश राहुल की जगह मयंक अग्रवाल ने टीम की कप्तानी की। उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में फिफ्टी लगाई। मयंक ने 58 बॉल पर सबसे ज्यादा 99 रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए।

Share this article
click me!