IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज सचिन बेबी ने एक नए हेयरकट के साथ अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अपना डेडीकेशन दिखाया और सिर पर RCB का निशान बना लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क : फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में आईपीएल का क्रेज होता है। तभी तो इस लीग के लिए हर खिलाड़ी कुछ ना कुछ नया करता है। यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) सीजन के फिर से शुरू होने से पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज सचिन बेबी (Sachin Baby) ने अपनी टीम के लिए अपना डेडीकेशन दिखाया और सिर पर RCB का निशाना बना लिया। दरअसल, सचिन ने एक नया हेयरकट करवाया, जिसमें उनके सिर के एक तरफ "आरसीबी" लिखा हुआ हैं। खिलाड़ी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सचिन बेबी ने बुधवार को अपने नए आरसीबी हेयरकट वाली एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और आरसीबी के साथ एक लाल दिल वाले इमोजी इसपर बनाई। वहीं, उनकी इस तस्वीर को आरसीबी ने भी रीपोस्ट की और लिखा- 'सचिन के लिए फ्रेश कट्स। #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021।' सोशल मीडिया पर सचिन की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'गुड लक भाई..आशा है कि आपको इलेवन में मौका मिलेगा।'
बता दें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इस साल फिर से बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है। केरल के इस बल्लेबाज को अभी इस सीजन में अपना पहला मैच आरसीबी के लिए खेलना है। आखिरी बार उन्होंने आईपीएल मैच 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था जब वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे।
आरसीबी 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यूएई में अपना आईपीएल 2021 अभियान फिर से शुरू करेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय 7 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें- लाखों के किराये वाले रूम में रहते हैं IPLस्टार्स, कमरे के अंदर ही है जिम से लेकर स्वीमिंग पूल तक