कोरोना Warriors को इस तरह से सलाम करेगी विराट की सेना, ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने मदद का किया ऐलान

आरसीबी ने सभी फ्रंट-लाइन वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए ब्लू जर्सी पहनने की पहल की है। फ्रेंजाइजी ने भारत में आक्सीजन से संबंधित परेशानी के लिए फाइनेशियल सपोर्ट का भी वादा किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2021 6:52 AM IST / Updated: May 02 2021, 12:51 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : COVID-19 महामारी से जूझ रहे भारत के साथ दुनिया के कई संगठनों और व्यक्ति मदद के लिए आगे आए हैं। इस कड़ी में अब आईपीएल की फ्रेंजाइजी रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु का नाम भी जुड गया है। रविवार को आरसीबी (RCB) ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए, सभी फ्रंट-लाइन वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए ब्लू जर्सी पहनने की पहल की है। इतना ही नहीं फ्रेंजाइजी ने भारत में आक्सीजन से संबंधित परेशानी के लिए फाइनेशियल सपोर्ट का भी वादा किया है।

ट्वीट कर दी जानकारी
आरसीबी  फ्रेंचाइजी के ट्वीट में टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद का आश्वासन दे रहे हैं। साथ ही Covid 19 Warriors के सम्मान के लिए ब्लू जर्सी पहनने का ऐलान भी किया। वीडियों में कहा गया कि आरसीबी ने बेंगलुरु और अन्य शहरों में उन अहम हिस्सों की पहचान की है जहां ऑक्सीजन से संबंधित तुरंत मदद की जरूरत है। फ्रेंजाइजी  @give_india के माध्यम से इस दिशा में वित्तीय योगदान देगी। कोहली ने आगे कहा कि आरसीबी एक मैच में विशेष नीली जर्सी पहनकर खेलेगी जिसमें हमारी किट पर अहम संदेश देते हुए इस संक्रमण से जूझने में मदद करने वालों के प्रति सम्मान और एकजुटता दिखाई जाएगी। जिन लोगों ने पिछले एक साल में ज्यादातर समय पीपीई किट पहनकर हमारी सुरक्षा की है उनको सम्मान दिया जाएगा।

जर्सी को निलाम करके जुटाए जाएंगे पैसे
अपने वीडियो में कोहली ने ये भी कहा कि खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी को नीलामी करके पैसे जुटाए जाएंगे और ये पैसे ऑक्सीजन की कमी या अन्य जरूरी संसाधनों के लिए डोनेट किए जाएंगे। बता दें कि कोहली की टीम सोमवार को होने वाले मैच में ये जर्सी पहन कर उतरेगी। उनका मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाला है।

ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं मदद का ऐलान
आरसीबी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स पैट कमिंस और ब्रेट ली ने भारत की मदद के लिए योगदान दिया था। वहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने भी अपनी आईपीएल सैलरी का कुछ हिस्सा देने का ऐलान किया है। विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय क्रिकेटरों जैसे सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हार्दिक पांड्या, और क्रुणाल पांड्या ने भी अलग-अलग तरीकों से भी योगदान दिया। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी भारत के लिए अपना योगदान देने की पहल की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts