
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया है। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125/7 का स्कोर बनाया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। 5वें ओवर में जेसन होल्डर ने केएल राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) को आउट कर SRH को दो बड़ी सफलता दिलाई। क्रिस गेल 14 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। निकोलस पूरन ने 8 रन बनाए।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
126 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए SRH की खराब शुरुआत रही। पहले ही ओवर में डेविड वार्नर (2) रन पर आउट हुए जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। अंतिम ओवरों में जेसन होल्डर की बैटिंग ने मैच को रोचक बना दिया। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जेसन होल्डर ने 5 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं, मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।
प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हुई हैदराबाद
इस मैच में हार के बाद हैदराबाद की टीम प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई। हैदराबाद की टीम अभी तक 9 मैचों में 8 मुकाबले हार चुकी है।
SRH के संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, ऐडेन मार्करम/क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन/आदिल रशीद, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई/ इशान पोरेल।
PBKS के संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, अब्दुल सामद, केदार जाधव, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा/उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें- इतनी छोटी ड्रेस पहन पति को चीयर करने पहुंची युजवेंद्र चहल की वाइफ, फैंस बोले इसी वजह से हारी RCB
कोहली-रैना नहीं इस विदेशी खिलाड़ी को अपना भाई मानते हैं एमएस धोनी, कहा- कभी-कभी होती है लड़ाई भी