राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराया, बटलर ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में  रविवार को डबल हेडर मुकाबाले में पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जोस बटलर के 124 और कप्तान संजू सैमसन के 48 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 221 रन का लक्ष्य रखा।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2021 5:08 AM IST / Updated: May 02 2021, 07:35 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हरा दिया। कप्तान बदलने के बाद भी हैदराबाद के हार का सिलसिला नहीं टूटा। SRH की यह इस सीजन में 7 मैच में छठी हार है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। जोस बटलर ने 64 बॉल पर 124 रन की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

क्रिस मॉरिस ने लिए तीन विकेट
हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने 31 और जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन की पारी खेली। राजस्थान की ओर से क्रिस मॉरिस ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। SRH के कप्तान केन विलियम्सन 21 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए। सीजन का पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने उन्हें क्रिस मॉरिस के हाथों कैच कराया।

Latest Videos

मनीष-बेयरस्टो ने की ओपनिंग
डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने आए मनीष 20 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो 21 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल तेवतिया ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। 


राजस्थान ने 3 विकेट पर 220 रन बनाए
जोस बटलर के 124 और कप्तान संजू सैमसन के 48 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 221 रन का लक्ष्य रखा। बटलर ने 64 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के लगाए। राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा, राशिद खान और विजय शंकर ने एक एक विकेट लिया।

राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहा ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए थे। अनुज रावत ने शिवम दूबे के स्थान पर डेब्यू किया। वहीं, जयदेव उन्नादकट की जगह कार्तिक त्यागी को टीम में शामिल किया गया था।

SRH के प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार। 

RR के प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (wk / c), अनुज रावत, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

Share this article
click me!

Latest Videos

11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts