IPL पर छाए संकट के बादल ! वनाखेड़े स्टेडियम के 8 गार्ड कोरोना पॉजिटिव

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इस मैदान पर पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 6:45 AM IST / Updated: Apr 03 2021, 12:16 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अब इसकी चपेट में आईपीएल भी आ गया है। जी हां, मैच से 7 दिन पहले मुंबई के वानखेड़े (Wankhede) स्टेडियम के 8 ग्राउंड स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इस मैदान पर पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। उससे पहले 8 लोगों के संक्रमित होने के बाद यहां मैच करना चिंता का विषय बन गया है। हालांकि मुंबई में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) आईपीएल को लेकर खास तैयारी कर रहा है।

वानखेड़े में होने है 10 IPL मैच
इस स्टेडियम में भी 10 आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। 
10 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
12 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
15 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
16 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
18 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
19 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
21 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
22 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स
24 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
25 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

चार फ्रेंचाइजी इस वक्त मुंबई में मौजूद
आईपीएल की 4 टीमें दिल्ली कैपिटल, चेन्नई सुपर किंग्स , पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फिलहाल मुंबई में ही अपनी ट्रेनिंग कर रही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 47,827 नए कोरोना के मामले सामने आए है और 202 मौतें हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में कुल एक्टि‍व केस 3,89,832 हैं।

Share this article
click me!