COVID 19: डॉक्टरों की सलाह पर तेंदुलकर हॉस्पिटल में एडमिट, ट्वीट किया-सभी को सुरक्षित रखें

Published : Apr 02, 2021, 11:39 AM ISTUpdated : Apr 02, 2021, 11:49 AM IST
COVID 19: डॉक्टरों की सलाह पर तेंदुलकर हॉस्पिटल में एडमिट, ट्वीट किया-सभी को सुरक्षित रखें

सार

कोरोना के चलते सचिन तेंदुलकर  अस्पताल में भर्ती हो गए है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं। पिछले शनिवार को ही वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया था, लेकिन अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

सचिन ने ट्वीट कर लिखा कि 'आपकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। डॉक्टर की सलाह पर एहतियात के रूप में, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है। 'ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें।'

इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप की सालगिरह पर सभी को बधाई दी और लिखा कि 'हमारे विश्व कप की 10 वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और मेरे साथियों को बधाई।'

सचिन समेत 4 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
सचिन तेंदुलकर के साथ ही रोड सेफ्टी टूर्नामेंट 2021 में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उनके बाद उनके भाई इरफान पठान और एस बद्रीनाथ भी कोविड पॉजिटिव पाए गए है। 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा
इन खिलाड़ियों के अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के सभी खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि ये प्लेयर्स कई दिनों तक अन्य खिलाड़ियों के साथ रहे थे। वहां से आने के एक हफ्ते के अंदर ही 4 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इस सीरीज में भारत के अलावा श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने भी इस हिस्सा लिया था। 

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान