IPL 2022: BCCI ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के पदक विजेताओं का किया सम्मान, इन खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपए

Indian Premier League 2022 CSK vs KKR: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले मैच में केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर सीएसके (CSK) के खिलाफ फील्डिंग करने का विकल्प चुना। इस बार सीएसके का नेतृत्व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2022 3:36 PM IST / Updated: Mar 26 2022, 09:10 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: Indian Premier League 2022 CSK vs KKR: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India) ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक 2022 (Tokyo Olympic 2022) के पदक विजेताओं का सम्मान किया। इस दौरान बीसीसीआई के अधिकारियों ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), बॉक्सर लवलीना बोरोघैन (Lovlina Boroghain) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) को सम्मानित किया। 

 

 

शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के उद्घाटन मैच से पहले एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के अलावा सचिव जय शाह, आईपीएल कमिश्नर बृजेश पटेल ने विजेताओं को चैक देकर सम्मानित किया। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 65 दिन में खेले जाएंगे 74 मैच, 6 टीमों की कमान इन नए प्लेयर्स के हाथ में, जानें और भी बहुत कुछ खास

खिलाड़ियों को दी गई इतनी राशि 

बीसीसीआई द्वारा भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 1.25 करोड़ रुपए नकद दिए गए। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपए का इनाम दिया गया और बॉक्सर लवलीना बोरोघैन को 25 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया। 

पहली बार सीएसके की कमान जडेजा के हाथ में 

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। वहीं लवलीना और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। आईपीएल 2022 के पहले मैच में केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर सीएसके (CSK) के खिलाफ फील्डिंग करने का विकल्प चुना। इस बार सीएसके का नेतृत्व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कर रहे हैं। 

क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। उसे 17 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 मैच में जीत हासिल हुई है। सीएसके ने अब तक केकेआर के खिलाफ 1 मैच में सबसे ज्यादा 220 रन बनाए हैं। वहीं, केकेआर ने चेन्नई के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा 202 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है ऐसा, टूटने जा रहे हैं पिछले सभी रिकॉर्ड्स

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस क्रिकेटर को किया निलंबित, इस संगीन आरोप के बाद लिया निर्णय

KKR vs CSK: बिना पैसे खर्च किए देखना है IPL 2022 का रोमांच, तो इस तरह करें मैच की लाइवस्ट्रीमिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!