बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार बोर्ड को 2023-2027 तक अगले पांच साल में मीडिया राइट्स से लगभग 30,000 करोड़ रुपये की उम्मीद है। इस डील के लिए केपीएमजी टेंडर प्रोसेस पर उनका मार्गदर्शन करेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (IPL 2022) की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। फरवरी 2022 में इसका मेगा ऑक्शन होने वाला है। इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2023 की तैयारियों में भी जुट गया है। दरअसल, बीसीसीआई 2023-2027 तक के लिए मीडिया राइट्स को लेकर टेंडर निकालने वाला है। हालांकि, यह टेंडर ई नीलामी के जरिए होगा या एक बंद बोली इसे लेकर अभी विचार चल रहा है। रविवार को होने वाली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में इसे लेकर मंजूरी मिल सकती है। वहीं बोर्ड KPMG के नाम को अधिकारिक बनाने की घोषणा भी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने आईपीएल मीडिया अधिकारों पर सलाह देने के लिए अकाउंटिंग फर्म केपीएमजी को काम पर रखा है, जो ट्रेंडर प्रक्रिया में उनकी मदद करेगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बोर्ड 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की के टेंडर निकाल सकता है। इसमें अगले 5 साल में बोर्ड को लगभग 30,000 करोड रुपये की उम्मीद है। इस पूरी प्रोसेस में केपीएमजी उनका मार्गदर्शन करेगा। बता दें कि फिलहाल स्टार इंडिया टीवी और डिजिटल के पास आईपीएल मीडिया राइट्स है। जिसकी कीमत 16,347 करोड रुपये है। यह डील अगले साल खत्म होने वाली है। ऐसे में आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई नए टेंडर निकालने वाला है।
रविवार को बीसीसीआई परिषद की एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स के संचालन समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में उस रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी जिसने सीवीसी की आईपीएल फ्रेंचाइजी की स्वामित्व क्षमता की जांच की थी। बता दें कि सीवीसी ने इसी साल अहमदाबाद फ्रेंजाइजी को 5625 करोड रुपये में खरीदा है। इसके अलावा संजीव गोयंका के आरपीएसजी ग्रुप में 7090 करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी है। बता दें कि इस बार आईपीएल का आयोजन और ज्यादा भव्य होने वाला है, क्योंकि इस साल से आठ टीमों की जगह 10 टीमें इस महा लीग में हिस्सा लेंगी।
ये भी पढ़ें- आज से 18 साल पहले इसी दिन वीरू पाजी ने किया था कमाल, ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर चटाई थी कंगारुओं को धूल