15 मैचों के बाद देखें IPL 2022 का गणित, कौन सी टीम मार रही बाजी, किस खिलाड़ी को मिल रही पर्पल और ऑरेंज कैप

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (ipl 2022) में अब तक कौन सी टीम आगे चल रही है कौन पिछड़ रहा है? किन खिलाड़ियों के बीच पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस है। आइए आपको बताते हैं 15 मैचों का लेखा-जोखा।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2022 (indian premier league) में अब तक कुल 15 मैच हो चुके हैं। हर टीम लगभग 3 से 4 मैच खेल चुकी है और पॉइंट्स टेबल (points table) की स्थिति भी अब क्लियर नजर आने लगी है। साथ ही किन खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस है, यह भी अब नजर आने लगा है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन 15 दिनों के बाद आईपीएल का गणित क्या कहता है और किस तरह के समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। पॉइंट्स टेबल, पर्पल कैप (purple cap) और ऑरेंज कैप (orange cap) की रेस में कौन है, देखें...

पॉइंट्स टेबल का हाल
- आईपीएल 2022 में पिछले बार की रनरअप रही कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज है। अब तक उसने सीजन में 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में उसे जीत मिली है वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा। 

Latest Videos

- लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम चार में से तीन मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है। 

- राजस्थान रॉयल्स तीन में से दो जीत और एक हार के साथ तीसरे नंबर पर है। 

- चौथे नंबर पर दो मैच खेलकर दो जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम है। 

- पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का क्रमश: पांचवें और छठवें नंबर पर हैं। दोनों ने 3 मैच खेले हैं और 2 में जीत और 1 में हार का सामना किया है। 

- सातवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 3 में से केवल एक मैच जीती है। 

- चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आठवें और नौवें नंबर पर है, जिन्होंने तीन में से एक भी मैच नहीं जीता है। 

- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले बार की तरह इस बार भी दो मैच में दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर है।

ऑरेंज कैप की रेस
राजस्थान रॉयल्स के धुआंधार बल्लेबाज जोस बटलर, जिन्होंने आईपीएल 2022 में पहला शतक जड़ा वह तीन मैचों में 205 रन के साथ ऑरेंज कैप होल्डर है। उन्हें टक्कर देने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक है, जिन्होंने 4 मैचों में 149 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में तीन मैच में 149 रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस की ईशान किशन तीसरे नंबर पर है। वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तान केएल राहुल 132 रन के साथ चौथे और पांचवे नंबर पर भी LSG के दीपक हुड्डा 130 रनों के साथ काबिज है। बता दें कि ऑरेंज कैप की रेस में तीन खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स के हैं।

पर्पल कैप की रेस
पॉइंट्स टेबल के साथ ही पर्पल कैप की लिस्ट में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी पहले नंबर पर काबिज है। चार मैचों में 9 विकेट लेने वाले उमेश यादव के सिर पर पर्पल कैप सजी हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल है, जिन्होंने तीन मैच में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान 4 मैचों में 7 विकेट के साथ काबिज हैं। तो वहीं, चौथे और पांचवे नंबर पर क्रमशः राहुल चाहर और कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने तीन मैच में 6-6 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL 2022 में बने यह रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के पेट कमिंस ने सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 बॉलो में 50 रन ठोक मारे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने सीजन का पहला शतक अपने नाम किया और उन्होंने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 68 गेंदों पर ताबड़तोड़ 100 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी

अनुष्का से ज्यादा खूबसूरत थी विराट कोहली की ये गर्लफ्रेंड, शादी से पहले इन लड़कियों को डेट कर चुके है 'किंग'

इतनी लग्जरियस लाइफ जीते हैं LSG के कप्तान केएल राहुल, फोटो में देखें उनका आलीशान बंगला से लेकर कार कलेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna